टेलीविजन की चर्चित अभिनेत्री चाहत खन्ना के पति फरहान शाहरुख मिर्जा को फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। शीर्ष अदालत ने अगले आदेश तक फरहान शाहरुख की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा है कि मिर्जा को लंबित जांच में सहयोग करना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने मिर्जा की याचिका पर चाहत खन्ना और मुंबई पुलिस को भी नोटिस जारी किया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 8 नवंबर को होगी। फरहान शाहरुख मिर्जा ने अपनी अग्रिम जमानत याचिका खारिज करने के मुंबई हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।
ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि टीवी अभिनेत्री चाहत खन्ना ने फरहान शाहरुख मिर्जा पर अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने, जबरन अबॉर्शन करने आदि के अलावा अन्य कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। चाहत की शिकायत के आधार पर ही 2018 में मुंबई के ओशिवारा थाने में फरहान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
आर्थिक तंगी से गुजर रही है चाहत खन्ना
आपको बता दें कि चाहत खन्ना टेलीविजन की चर्चित अभिनेत्री हैं लेकिन फिलहाल आर्थिक तंगी से गुजर रही है। चाहत सिंगल मदर हैं और बड़ी मुश्किल से अपने बच्चों को पाल रही है। फेमस टीवी सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ फेम एक्ट्रेस चाहत खन्ना काम की तलाश कर रही हैं। दो बच्चों की सिंगल मदर चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) लंबे समय से कपड़ों का बिजनेस भी कर रही हैं। चाहत टीवी, वेब सीरीज या फिल्म, हर तरह के रोल करने को तैयार है। चाहत खन्ना ने अभी तक 2 बार शादी की है मगर उनकी दोनों ही शादियां असफल रहीं।










































