अमिताभ बच्चन का खुलासा-लाइट्स ऑन करके सोता हूं, वजह जान हो जाएंगे हैरान

0

रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 13 को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्ट कर रहे हैं। शो में बिग बी कंटेस्टेंट के साथ बातें करते हैं। वह कई बार अपने बारे में कुछ ऐसा बताते हैं, जो लोगों को नहीं पता होती। सोमवार को एपिसोड की शुरुआत प्रतियोगी हंसु से हुई। उन्होंने 6 लाख 40 हजार रुपए जीते। उसके बाद मनीषा शर्मा हॉट सीट पर आईं।

मनीषा ने बताया कि कैसे उनकी मां ने संघर्ष करके पाला है। साथ ही उन्होंने अमिताभ बच्चन से कई सारी बातें की। उन्होंने कहा कि अंधेरे और घर पर अकेले रहने में डर लगता है। मनीषा शर्मा ने कहा कि वह हमेशा अपने परिवार पर निर्भर थी। अब वह इंडिपेंटेंड हो गई है और अपना ध्यान खुद रखती हैं।

मनीषा शर्मा की बात सुनने के बाद अमिताभ जोर से हंसते हैं। कहते हैं कि मैं भी लाइट्स ऑन करके सोते हूं। उन्होंने कहा, ‘मुझे अंधेरे से डर लगता है। कोई कंबल या कुछ ले गया तो।’ इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं।

वहीं केबीसी 13 की कंटेस्टेंट दिव्या सहाय का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस एपिसोड को 6 अक्टूबर को टेलिकास्ट किया जाएगा। हालांकि मेकर्स ने प्रोमो जारी कर दिया है। प्रोमो में अमिताभ दिव्या से पूछते हैं कि क्या उन्हें मूवी देखने का समय मिलता है। वह कहती हैं मैं फिल्में ही देखती हूं, लेकिन एक बात है। मुझे आपकी बहू से बहुत जलन होती है। यह सुनकर एक्टर हैरान हो जाते हैं। वह इसका कारण पूछते हैं। तो दिव्या सहाय जवाब देती है, ‘100 साल में कोई लड़की इतनी सुंदर पैदा होती है।’ यह सुनकर बिग बी उन्हें धन्यवाद कहते

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here