चीन में अब तक का सबसे बड़ा लॉकडाउन, 1.30 करोड़ लोगों को किया घरों में कैद

0

भारत समेत पूरी दुनिया अभी कोरोना महामारी के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से जूझ रही है। इस बीच, कोरोना महामारी के जन्मदाता चीन से बड़ी खबर आ रही है। यहां के पश्चिमी शहर शीआन में कोरोना के विस्फोट हुआ है। इसके बाद यहां अब तक का सबसे बड़े लॉकडाउन लगा दिया गया है। शीआन शहर की कुल आबादी करीब 1 करोड़ 30 लाख है। यहां सब कुछ बंद कर दिया गया है। किसी को बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। शीआन शहर के इस लॉकडाउन (Biggest Lockdown in China) को वुहान में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद का सबसे बड़ा लॉकडाउन बताया जा रहा है।

Biggest Lockdown: जानिए क्या है गाइडलाइन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन ने लगातार आमने आ रहे कोरोना मामलों को काबू करने के लिए गुरुवार को पश्चिमी शहर शीआन को पूरी तरह बंद कर दिया। वुहान में महामारी शुरू होने के बाद से यह सबसे बड़ा कदम है। करीब दो साल से चीन ने हालात को काबू की खूब कोशिश की, लेकिन अब शीआन शहर में विस्फोट हुआ है।

शीआन के 13 मिलियन यानी 1.30 करोड़ निवासियों से कहा गया था कि वे अपने घरों में रहें। एक व्यक्ति को हर दूसरे दिन जरूरी चीजों के लिए बाहर आने की अनुमति होगी। हर परिवार से पूछा गया है कि वह एक सदस्य कौन होगा। ऐसा इसलिए भी किया गया है कि दुकानों पर सामान लेने वालों की भीड़ न हो। शहर से बाहर गैर-जरूरी यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। शहर में आने वाली सभी फ्लाइट्स पर रोक लगा दी गई है। आधिकारिक सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, बड़े पैमाने पर परीक्षण के दूसरे दौर के बाद पता चला कि संक्रमण बड़े स्तर पर फैल चुका है।

चीन में फिर लॉकडाउन, यहां ओमिक्रोन नहीं, डेल्टा ने बढ़ाई परेशानी

ध्यान देने वाली बात यह है कि बाकी दुनिया में जहां ओमिक्रोन का खौफ है, वहीं चीन में अभी डेल्टा वेरिएंट के मरीज मिल रहे हैं। शीआन का लॉकडाउन भी डेल्टा के कारण ही लगाना पड़ा है। शीआन में लॉकडाउन लगना चीन की उन कोशिशों के लिए तगड़ा झटका है जहां वो अपने यहां कोरोना को समाप्त करने की कोई कसर नहीं छोड़ी है। यही कारण है कि चीन में पिछले दिनों से कोरोना के नए केस की कोई खबर नहीं आई थी। चीन में कोविड के कोई नए स्थानीय मामले सामने आए दो महीने से अधिक समय हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here