मणिपुर की शॉल, उत्तराखंड की टोपी, फिर चर्चा में PM मोदी की वेशभूषा

0

आज हमारा देश 73वां गणतंत्र दिवस पूरे देश में उत्साह के साथ मना रहा है। हर बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लुक चर्चा में है। प्रधानमंत्री का पहनावा कुछ संदेश देने की कोशिश कर रहा है। इस बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर की शॉल और उत्तराखंड की टोपी पहने हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी की टोपी की विशेषता यह है कि यह टोपी उत्तराखंड राज्य की है और इसमें उत्तराखंड का राज्य फूल ब्रह्मकमल अंकित है। इसके अलावा उत्तराखंड में अपने केदारनाथ दौरे के दौरान पीएम हर बार पूजा के समय इस फूल ब्रम्हकमल का इस्तेमाल करना कभी नहीं भूलते।

PM मोदी के पहनावे की हर बार अलग छाप

आपको बता दें कि हर बार पीएम मोदी का पहनावा गणतंत्र दिवस पर एक अलग छाप छोड़ता है। इस बार पीएम मोदी उत्तराखंडी टोपी के अलावा मणिपुर राज्य की स्टोल पहने भी नजर आ रहे हैं, जो वहां का पारंपरिक पहनावा है। प्रधानमंत्री ने हल्के भूरे रंग की शॉल, क्रीम रंग का कुर्ता और पायजामा पहना हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी के अनोखे अंदाज और उनके पहनावे ने हमेशा एक अलग छाप छोड़ी है

साफा पगड़ी जरूर पहनते है पीएम मोदी

जब से पीएम नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, तब से गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उनकी वेशभूषा में ‘सफा’ और ‘पगड़ी’ जरूर होती है। 2015 से 2022 तक हर बार पीएम मोदी ने अपने सफा और पगड़ी का रंग बदला है और इसके जरिए बड़े संकेत देने की कोशिश की है। 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने जामनगर के शाही परिवार द्वारा उपहार में दी गई ‘हलारी गढ़ी’ (शाही पगड़ी) पहनी हुई थी। जामनगर के शाही परिवार को इसकी शाही विरासत और सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका के कारण विश्व स्तर पर विशेष सम्मान के साथ देखा जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here