आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में रोहित फिसले , विराट दूसरे स्थान पर कायम गेंदबाजी में बुमराह और ऑलराउंडरों में जडेजा शीर्ष दस में शामिल

0

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की एकदिवसीय रैंकिंग में नीचे आये हैं। रोहित एक स्थान फिसलकर चौथे नंबर पर आ गए हैं। वहीं पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। पाकिस्तान के बाबर आजाम शीर्ष पर पहुंच गये हें जबकि दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक एक पायदान के लाभ के साथ ही तीसरे नंबर पर आ गए हैं।
इनके अलावा साउथ अफ्रीका के ही रासी वैन डेर डुसेन भी दो पायदान ऊपर आकर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो 7वें और ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 8वें नंबर पर फिसल गए हैं। इस दौरान दोनों को ही एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। इनके अलावा शीर्ष-10 में एरॉन फिंच, फखर जमान, जो रूट अपने-अपने स्थान पर बने हुए हैं। दूसरी ओर गेंदबाजी की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा 5 पायदान ऊपर आकर शीर्ष दस में पहुंच गये हैं। वह आठवें नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क 9वें और अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान 10वें नंबर पर खिसक गए हैं। दोनों को एक-एक पायदान का नुकसान उठाना पड़ा है। शीर्ष 10 गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह एकमात्र भारतीय हैं। बुमराह छठे नंबर पर बने हुए हैं। ऑलराउंडर्स में शीर्ष दस में भारत से केवल रविन्द्र जडेजा हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here