सिकंदरा के वार्ड नंबर 10 की परेशानी,१ हेडपंप के सहारे वार्डवासी भर रहे पानी !

0

वारासिवनी से लगी हुई ग्राम पंचायत सिंकन्द्रा के कालेज टोला वार्ड नं.१० में पानी के संकट से ग्रामीण जूझ रहे है। हालांकि पीएचई विभाग ने इस वार्ड को पानी सप्लाई करने के लिये दो बोर खुदवाये है लेकिन बिजली कनेक्शन न होने की वजह से फिलहाल यह बोर शोभा की सुपारी बने हुये है।

बताया जा रहा है कि इस वार्ड के वासी एक मात्र हेडपंप के सहारे निस्तारी व पीने का पानी प्राप्त कर रहे है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि जो बोर संबंधित विभाग ने खुदवाया है उसे प्रारंभ नही किया गया है। यह बोर दो से तीन माह पूर्व ही खोदे जा चुके है वही पाईप लाईन भी बिछा दी गई है। लेकिन किन्ही कारणों वश इसे पुरानी टंकी के कनेक्शन से नही जोड़ा गया है। जिसकी वजह से ही उन्हे पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है।

इस मामलें मे पीएचई विभाग के उपयंत्री एनएम बावनकर ने मोबाइल पर बताया कि विद्युत लाईन की समस्या है जिसके लिये विद्युत पोल लग चुके है। जल्द ही कनेक्शन कर पानी की पाईप लाईन शुरू कर दी जायेगी। तत्काल में जो बोर खुला हुआ है उसे ढ़क्कन लगाकर पैक करा दिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here