हजरत इब्राहिम के त्याग व कुर्बानी की याद में मनाया जाने वाला पर्व ईदुल-अजहा १० जुलाई को लालबर्रा मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मुस्लिम समुदाय के द्वारा ईदुल-अजहा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
नगर मुख्यालय में स्थित जामा मस्जिद में १० जुलाई को प्रात: ८.३० बजे मौलाना रिजवान के द्वारा बकरीद की विशेष नमाज अदा की गई। इसी तरह मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत अमोली स्थित रजा मस्जिद में प्रात: ९ बजे हाफीज मौलाना इरशाद अहमद अशरफी के द्वारा ईदुल-अजहा की विशेष नमाज अदा कर अमनो-चैन की दुआएं मांगी गई।
इस दौरान उपस्थित लोगों ने एक-दुसरे का गले मिलकर पर्व की शुभकामनाएं दी जिसके बाद सभी मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अपना फर्ज निभाते हुए अपनी हैसियत अनुसार खरीदे गये जानवरों की कुर्बानी दी गई व शुक्र अदा किया। साथ ही अधिकांश मुस्लिम भाई कब्रिस्तान की ओर रवाना हुए जहां पहुंचकर उन्होंने अपने गुजरेे हुए बुजुर्गो को याद किया व फातिहा पढ़ी। ज्ञात हो कि विगत दो वर्ष से कोरोना काल के चलते बकरीद का पर्व मुस्लिम धर्मालंबियों के द्वारा घरों में रहकर ही मनाया गया था परन्तु इस वर्ष कोरोना खत्म होने के कारण ईदुल-अजहा पर्व को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में खासा उत्साह देखा गया एवं मस्जिदोंं में पहुंचकर विशेष नमाज अदा कर एक-दुसरे से गले मिलकर ईदुल-अजहा पर्व की शुभकामनाएं दी।










































