अमेरिका ने नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा की तैयारी तेज की, तैनात की सबमरीन मिसाइल

0

ताइवान के मामले में अमेरिकी हस्तक्षेप से चीन आग बबूला है उसने अमेरिका जंग तक की धमकी तक दे दी। लेकिन अमेरिका इससे बेअसर है और देश की संसद की अध्‍यक्ष नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के लिए अपनी तैयारी तेज कर दी है। अमेरिकी नौसेना अपने महाव‍िनाशक एयरक्राफ्ट कैरियर और विशाल प्‍लेन को ताइवान की सीमा के पास तैनात कर रही है। नैंसी पेलोसी की यात्रा की अभी अमेरिका की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वहीं ताइवान की मीडिया ने दावा किया है कि नैंसी पेलोसी मंगलवार की शाम को राजधानी ताइपे पहुंच सकती हैं। इस बीच चीन ने एक बार से चेतावनी दी है। जापानी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले अमेरिकी सेना ने नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा का विरोध किया था लेकिन ऐसा लग रहा है कि वह अब नैंसी पेलोसी के विमान के लिए एक बफर जोन बना रही है। पेलोसी अगर ताइवान जाने का विवादित फैसला करती हैं तो यह बफर जोन बहुत जरूरी है। चीन ने धमकी दी है कि नैंसी पेलोसी अगर ताइवान जाती हैं तो उसकी सेना चुप नहीं बैठेगी। चीन के सरकारी मीडिया ने धमकी दी है कि पीएलए के फाइटर जेट कार्रवाई करेंगे।
चीन की कार्रवाई की धमकी से पूरे पूर्वी एशिया में बहुत तेजी से तनाव काफी बढ़ गया है। यह अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन और चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग की इच्‍छा के व‍िपरीत है। बाइडेन चीन के सामानों पर लगे कुछ टैरिफ घटाना चाहते हैं ताकि महंगाई को काबू में किया जा सके, वहीं चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग अपने तीसरे कार्यकाल के लिए घरेलू मोर्चे पर कड़ी चुनौती का सामना कर रहे हैं। ताइवान के एक रिपोर्टर ने दावा किया है कि नैंसी पेलोसी मंगलवार शाम को ताइपे पहुंच सकती हैं।
नैंसी पेलोसी और उनके साथ सांसदों का एक दल सोमवार को सिंगापुर पहुंचा है। नैंसी पेलोसी एक सैन्‍य व‍िमान सी-40 से वॉशिंगटन से रवाना हुई हैं। इस बीच सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान जारी करके कहा कि पेलोसी ने प्रधानमंत्री ली हसिइन लूंग से मुलाकात की है। पेलोसी का मलेशिया, जापान और साउथ कोरिया जाने का कार्यक्रम है। उन्‍होंने अभी तक अपनी ताइवान यात्रा के बारे में कुछ भी नहीं कहा है। अमेरिका ने महाविनाशक परमाणु एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस रोनाल्‍ड रीगन, जापान के ओकिनावा के पास तैनात एसॉल्‍ट शिप यूएसएस त्रिपोली और यूएसएस अमेरिका को जापान के सासेबो में तैनात किया है। इसके अलावा प्रशांत महासागर में एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस अब्राहम लिंकन, लैंडिंग हेलिकॉप्‍टर डॉक यूएसएस इसेक्‍स, 36 अन्‍य युद्धपोत, तीन सबमरीन हवाई द्वीप में रिमपैक अभ्‍यास में हिस्‍सा ले रहे हैं। उन्‍हें ताइवान की ओर मोड़ा जा सकता है। वहीं अमेरिका के दो एचसी- 130 जे विमान भी ओकिनावा पहुंच गए हैं। उनके साथ कई केसी-135 टैंकर भी पहुंचे हैं जो हवा में तेल भर सकते हैं। जापान के ओसाका में प्रोफेसर माशाहिरो मत्‍सूमूरा ने कहा, ‘अगर पेलोसी ताइवान जाती हैं तो राजनयिक प्रोटोकॉल बहुत जरूरी होगा। उन्‍होंने कहा कि ताइवान की प्रेसिडेंट से उनका मिलना भड़काने वाला हो सकता है।’ उधर, जापान की नौसेना भी अमेरिका के साथ रिमपैक में हिस्‍सा ले रही है, इसलिए वह ज्‍यादा तैयार नहीं दिखाई दे रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here