जनपद पंचायत क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत वारा के नवनिर्वाचित सरपंच, उपसरपंच एवं पंचों को आज शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि खनिज विकास निगम अध्यक्ष मध्यप्रदेश शासन व विधायक प्रदीप जायसवाल उपस्थित रहे जबकी अन्य अतिथियों मे पूर्व संरपच राजा अली, पन्ना धार्मिक, विवेक विक्की ऐडे, पार्षद मदन धार्मिक, प्रवीण खरोले, विनोद पारधी, जसवंत पटले, षरद आडे, रामसिंग पटेल सहित बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे । जानकारी अनुसार २ अगस्त को नवनिर्वाचित सरपंच, उपसरपंच एवं पंचों का शपथ ग्रहण किया गया। इसी कडी मे आज वारासिवनी जनपद पंचायत क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत वारा में सरपंच सूर्यभान सिंह रामचंद पुशाम, उपसरपंच ज्ञानचंद साहिर पटले एवं समस्त पंचों को शपथ दिलाई गई कि वे पंचायत राज अधिनियम के अंतर्गत ग्राम के विकास के लिए कार्य करेंगें। गांव को साफ स्वच्छ बनाने के साथ ही ग्रामीण विकास योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिलाने में मदद करेंगें। शपथ ग्रहण कार्यक्रम मे क्षेत्रिय विधायक प्रदीप जायसवाल ने नव निर्वाचित जनपद सदस्य श्रीराम गौतम, सरपंच सूर्यभान सिंह पुशाम, उपसरपंच ज्ञानचंद पटले, एवं समस्त पंचों को तिलक लगाकर सम्मान किया । इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों को ग्राम विकास एवं जनहितैषी कार्यों मे हर संभव सहयोग के लिए उन्हें आश्वस्त किया।
क्षेत्र विकास के लिये संकल्पित – प्रदीप जायसवाल
खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल विधायक ने समारोह को संबोधित करते हुये कहा आज से नई ग्राम पंचायत सरकार अपने कर्तव्यो को संभाल रही है। सरंपच, उपसरपंच सहित पंचो को गा्रमीणो की भावना के अनुरूप कार्य करने की सोच रखनी चाहिये। ग्राम पंचायत वारा को ग्राम सहित सभी टोलो मे विकास कार्यो को कराने मे विधायक के नाते उनके द्वारा पुरा सहयोग किया जायेगा। गौरतलब है कि प्रदीप जायसवाल विधायक ने नवनिर्वाचित सरपंच सूर्यभान सिंह पूसाम सहित उपसरपंच, जनपद सदस्य को तिलक लगाकर स्वागत भी किया।