बीएसएनएल एंप्लाइज यूनियन ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन सरकार पर लगाया बीएसएनएल को डुबोने का आरोप

0

भारतीय दूरसंचार कंपनी बीएसएनल को 4जी सेवा प्रदान किए जाने, हाल ही में बढ़ाए गए काम के समय को वापस लेने,वीआरएस नीति को हटाने, और बीएसएनएल का सेवा क्षेत्र बढ़ाए जाने सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बीएसएनएल एंप्लाइज यूनियन द्वारा काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया. बुधवार को बीएसएनएल कार्यालय में किए गए इस विरोध प्रदर्शन के दौरान यूनियन के पदाधिकारियों सदस्यों व अन्य कर्मचारियों ने सरकार का विरोध करते हुए सरकारी नीति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.बीएसएनएल एंप्लाइज संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में किए गए इस विरोध प्रदर्शन के दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने सरकार पर निजी संचार सेवा को लाभ पहुंचाने और बीएसएनएल को जानबूझकर डुबोने का आरोप लगाते हुए,अन्य सरकारी कंपनियों की तरह बीएसएनएल का भी निजीकरण किए जाने की आशंका जताई है. जहां उन्होंने उनकी समस्त मांगों को जल्द से जल्द पूरा किए जाने की गुहार लगाते हुए मांग पूरी ना होने पर प्रदेश संगठन के आव्हान पर पूरे देश में बड़ा आंदोलन किए जाने की रणनीति बनाने की बात कही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here