16 वर्षीय नाबालिग युवती के अपहरण करने के आरोप मे चार युवको को परसवाङा पुलिस ने धर दबोचने मे बङी सफलता हासिल की है !
जानकारी अनुसार पुलिस थाना परसवाड़ा की 16 वर्षीय युवती के पिता ने पुलिस थाना परसवाङा पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई थी की उनकी सबसे छोटी सुपुत्री जोकि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा बारहवीं की पढ़ाई कर रही है, को कुछ अज्ञात युवकों द्वारा बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाया गया है ! जिसकी खोजबीन करने पर कोई खबर नहीं मिल रही है ! पिता की शिकायत पर परसवाङा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये सघन खोजबीन प्रारंभ की ! दस्तयाबी के दौरान मुखबिरों से सुचना मिली की नाबालिक 16 वर्षीय युवती को थाना परसवाड़ा अंतर्गत ग्राम बघोली के आरोपी शैलेष कुमार उर्फ छोटू टांगसे के द्वारा महाराष्ट्र के जिला रत्नागिरी की ओर भगाकर ले जाया गया है ! जिस पर थाना परसवाड़ा के नगर निरीक्षक राजीव उइके द्वारा तुरंत टीम गठित करते हुए मामले के मुख्य आरोपी शैलेश कुमार उर्फ छोटू टांगसे को धर दबोचा गया जिसके कब्जे से जिला रत्नागिरी, महाराष्ट्र से 16 वर्षीय युवती को दस्तयाब किया गया ! इस दौरान अपहृत युवती के बताए अनुसार घटना में आरोपी के सहयोगी राहुल सोनवाने पिता मोहनलाल सोनवाने, जाति गोवारा उम्र 19 वर्ष, निवासी-मलाजखंड, विनोद कुमार पिता जयपाल मानकर जाति गोवारा, उम्र 23 वर्ष, निवासी खरपङिया, प्रदीप बगारे पिता छबीलाल बगारे, जाति गोवारा, उम्र 23 वर्ष, निवासी बघौली के द्वारा जानबूझकर आरोपी को घटना मे पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए अपराध करने हेतु मुख्य आरोपी को आश्रय दिया गया तथा छिपाकर रखा गया, तथा मुख्य आरोपी के सहयोगी अन्य युवकों की भी संलिप्तता पाई गई ! जिस पर परसवाड़ा पुलिस ने बीती रात उक्त आरोपीयो के विरूद्ध धारा 363, 366, 366 क, 376, 376 (2)एन, 212 ताहिं 5(एल) 6,17 पास्को एक्ट 3(1)ब(I), 3(2)5क, एससी,/एसटी एक्ट के तहत उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर बैहर न्यायालय पेश करते हुए जेल भेज दिया है !
इस दौरान आरोपियों की खोजबीन में पुलिस अधीक्षक बालाघाट समीर सौरभ, अतिरिक्त, पुलिस अधीक्षक बालाघाट विजय डाबर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा, एसडीओपी सतीश साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजीव उइके की टीम उपनिरीक्षक नन्हू सी परते, संतराम परते, जितेंद्र पटले, अशोक खंडाते की महत्वपूर्ण भूमिका रही है !