शाहरुख की शर्टलेस तस्वीर ने बढ़ाई गर्मी

0

सोशल मीडिया पर एक्टर शाहरुख खान ने अपनी एक शर्टलेस तस्वीर पोस्ट कर दी है। इससे गर्मी को और बढ़ा दिया है। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो में किंग खान अपनी फिल्म ‘पठान’ के लुक में नजर आ रहे हैं।अपने कैप्शन में उन्होंने लिखा, आज मैं अपनी शर्ट से कह रहा हूं.. तुम होती तो कैसा होता, तुम इस बात पर हैरान होती, तुम इस बात पर कितनी हंसती.. तुम होती तो ऐसा होता..मुझे भी पठान का इंतजार है। जैसे ही शाहरुख ने तस्वीर साझा की, उनके प्रशंसकों ने कमेंट की बाढ़ सी लगा दी। फैंस तस्वीर पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। एक फैंस ने कहा, 2023 आपका और केवल आपका है। यह मुझे हर बार इतना भावुक कर देता है कि मैं सोचता हूं कि आप हमें अगले साल तीन फिल्मों को देने के लिए कितनी मेहनत कर रहे हैं। मेरे हीरो को मेरा सारा प्यार और सम्मान। पोस्ट की गई तस्वीर में देखा जा सकता है कि शाहरुख शर्टलेस हैं और सोफे पर अपने दोनों हाथ फोल्ड करके बैठे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने अपना आधा चेहरा हाथों से छिपाया हुआ है। इस तस्वीर में शाहरुख के बाल लंबे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here