राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बालाघाट नगर द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बालाघाट नगर का पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम नगर के उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान में आयोजित किया गया जो प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बालाघाट की जिला संचालिका ब्रम्हाकुमारी माधुरी बहन के मुख्य आतिथ्य में हुआ, वही कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में सिवनी विभाग सद्भावना प्रमुख हरकचंद टेम्भरे प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
रविवार को अपराह्न करीब 4:00 बजे उत्कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान से पथ संचलन शुरू हुआ जो नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचकर समाप्त हुआ। पथ संचलन के दौरान बड़ी संख्या में स्वयंसेवक शामिल रहे।