हरामी नाला के निकट से फिर पकड़ी गई पाकिस्तानी बोट, दो घुसपैठिए भी धरे गए

0

बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठ का एक और प्रयास नाकाम कर दिया| कच्छ के हरामी नाला के निकट से फिर एक बार पाकिस्तानी बोट पकड़ी गई है| बीएसएफ के जवानों ने गश्त के दौरान पाकिस्तानी बोट समेत दो घुसपैठियों को दबोच लिया| बीएसएफ के जवान क्षेत्र में अब भी तलाशी कर रहे हैं| बता दें कि पांच दिन पहले यानी 6 अक्टूबर को जखौ से 45 नोटिकल माइल दूर आईएमबीएल के निकट मांगरोल की फिशिंग बोट पर पाकिस्तान मरीन द्वारा फायरिंग की गई थी| पाकिस्तानी नेवी के पीएएमएस बरकाती 1060 शिप द्वारा गुजरात की हरिसिद्धि नामक बोट पर फायरिंग कर उसे समुद्र में डूबो दिया था| हांलाकि बोट में सवार सभी मछुआरे बच गए थे| इन मछुआरों ने पूछताछ में बतया कि बोट डूबोने के बाद पाकिस्तानी मरीन द्वारा उन्हें बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की गई| इस घटना के बाद अब पाकिस्तान द्वारा भारत में घुसपैठ की कोशिश की जा रही है, जिसे बीएसएफ ने नाकाम कर दिया है| बीएसएफ ने जिन दो पाकिस्तानी शख्सों को पकड़ा है, वह मछुआरे होने का खुलासा हुआ है| घटना के बाद बीएसएफ ने क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के साथ ही पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here