शराब पीने रुपए नहीं दिए तो चला दी चाकू

0

बालाघाट नगर के बस स्टैंड अवंती बाई चौक समीप बिरयानी की दुकान में शराब पीने रुपए नहीं देने पर एक शातिर ने एक युवक पर चाकू चला दी। कोतवाली पुलिस ने शुभम बागड़े 23 वर्ष द्वारा की गई रिपोर्ट पर नगर के शातिर राजा उर्फ दाऊद उर्फ आमिर खान 24 वर्ष के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है। घटना के बाद आरोपी राजा उर्फ दाऊद फरार है

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुभम बागड़े वार्ड नंबर 3 ताज नगर गड्ढा मोहल्ला बैहर रोड निवासी मोटर मैकेनिक का काम करता है। 10 अक्टूबर की शाम 6:00 बजे करीब शुभम बागड़े रानी अवंती बाई चौक के पास स्थित बिरयानी दुकान के सामने बिरयानी खा रहा था। उसी समय उसका पड़ोसी राजा उर्फ दाउद उर्फ आमिर खान आया और उसने शुभम बागड़े से शराब पीने के लिए 100 रुपये मांगा, शुभम बागड़े ने शराब पीने रुपए देने से मना कर दिया तो राजा उर्फ दाउद उर्फ आमिर खान , शुभम को अश्लील गालियां देने लगा शुभम ने उसे गाली देने से मना किया तो राजा उर्फ दाऊद उर्फ आमिर खान में चाकू से शुभम बागड़े के सिर के पीछे वार कर दिया, चाकू से वार करने के बाद राजा उर्फ दाऊद शुभम बागड़े को शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर जान से मार डालने की धमकी देते हुए फरार हो गया । चाकू के वार से घायल शुभम बागड़े कोतवाली पहुंचा जिसका इलाज जिला अस्पताल में किया गया। कोतवाली पुलिस ने शुभम बागड़े 23 वर्ष द्वारा की गई रिपोर्ट पर उसके पड़ोसी राजा उर्फ दाउद उर्फ आमिर खान पिता अमीर खान 24 वर्ष वार्ड नंबर 3 ताज नगर निवासी के विरुद्ध धारा 294 324 327 506 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है। घटना के बाद से यह शातिर फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here