बस स्टेंड में फै ली गंदगी से यात्रीगण व दुकानदार परेशान

0

नगर मुख्यालय के हद्य स्थल बस स्टेंड की नियमित रूप से साफ-सफाई नही होने के कारण गंदगी का अंबार लगा हुआ है और जगह-जगह गंदगी फैली हुई है जिससे स्थानीय नागरिक, दुकानदार, यात्रीगण व राहगीरों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है परन्तु जिम्मेदारों के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। विदित हो कि लालबर्रा बस स्टेंड में रोजाना बड़ी संख्या में भोपाल, इंदौर, जबलपुर व छिंदवाड़ा सहित अन्य जिलों व आसपास के रा’यों की बसों का आवागमन होता है जिसमें स्थानीय नागरिकों के साथ ही बाहर से भी यात्रीगण बड़ी संख्या में बस स्टेंड पहुंचते है परन्तु बस स्टेण्ड के प्रवेश द्वार, परिसर व यात्री प्रतिक्षालय में फैली गंदगी से उन्हें खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और यात्री प्रतिक्षालय में गंदगी होने के कारण यात्रीगण प्रतिक्षालय में न बैठते हुए बाहर खड़े रहते है या फिर किसी दुकान के सामने खड़े-बैठकर बस का इंतेजार करते है। साथ ही जनपद पंचायत के द्वारा विकास कार्य करने की बड़ी-बड़ी बाते कही जाती है परन्तु बड़े शहरों से बस के माध्यम से जब यात्रीगण आते है तो लालबर्रा बस स्टेण्ड की गंदगी को देखकर उन्हे ऐसा लगता है कि नगर में भी इसी तरह की गंदगी होगी क्योंकि बस स्टेण्ड में साफ-सफाई व अन्य सुविधाएं अ’छी रहती है तो उन्हे लगता है कि नगर भी अ’छा होगा परन्तु बस स्टेण्ड की गंदगी को देखकर वे शहर की स्व’छता का भी आंकलन लगा लेते है। स्थानीयजनों व जागरूक नागरिकों ने बताया कि जनपद पंचायत के द्वारा बस स्टेण्ड की साफ-सफाई की जाती है परन्तु गत ३-४ दिन से साफ-सफाई नही की गई है जिसके कारण बस स्टैण्ड परिसर में गंदगी फैली हुई है साथ ही गंदगी के कारण नगर की सुन्दरता पर भी एक प्रकार से ग्रहण सा लग गया है। स्थानीय दुकानदार व यात्रीगणों ने स्थानीय जनपद प्रशासन से बस स्टेण्ड की नियमित रूप से साफ-सफाई करवाये जाने की मांग की है।

दूरभाष पर चर्चा में जनपद पंचायत लालबर्रा के प्रभारी सीईओं गायत्रीकुमार सारथी ने बताया कि आपके माध्यम से संज्ञान में आया है कि बस स्टैण्ड व यात्री प्रतिक्षालय की साफ-सफाई नही हुई है, जल्द ही साफ-सफाई करवा दी जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here