तिरोड़ी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम मिरगपुर में इसी ग्राम की एक महिला ने अपने घर में पंखे में साड़ी बाधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तिरोड़ी पुलिस ने मृतिका सीमा पति सुजीत बोमर्ड 36 वर्ष की फांसी पर लटकी लाश उसके घर से बरामद की और पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मिरगपूर निवासी सुजीत मिरगपूर माइंस में नौकरी करते हैं। जिसके परिवार में पत्नी सीमा के अलावा दो बेटे हैं ।बताया गया है कि सीमा कुछ वर्षों से पीठ में दर्द की बीमारी से परेशान थी। जिसका इलाज गोंदिया के भार्गव डॉक्टर से किया जा रहा था। 17 जनवरी की रात्रि में सीमा अपने दोनों बेटों के साथ घर में थी और पति सुजीत माइंस में रात्रिकालीन ड्यूटी गया था। 19 जनवरी को सुबह जब सुजीत माइंस से काम कर घर पहुंचा तब उसने घर के दरवाजे खुला देखा और घर में उसकी पत्नी दिखाई नहीं दे रही थी। उसने घर में अपनी पत्नी सीमा की खोजा बेडरूम के पंखे में सीमा की फांसी पर लटकी हुई लाश दिखी। सीमा ने साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । इस घटना की सूचना सुजीत ने तिरोड़ी थाने में दी थी जहां से सहायक उपनिरीक्षक सतीश गेडाम ने मिरगपुर पहुंचकर मौके से मृतिका सीमा की फांसी पर लटकी हुई लाश बरामद की और पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिए ।संभावना व्यक्त की जा रही है कि सीमा ने पीठ की बीमारी से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आगे मर्ग जांच सहायक उप निरीक्षक श्री गेडाम द्वारा की जा रही है।