प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी नगर मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत भरवेली में आयोजित ऑल इंडिया मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का ताज केरला के नाम रहा । जहां फाइनल खेलने मैदान पर उतरी केरला और उड़ीसा की फुटबॉल टीम के बीच शनिवार को फाइनल मैच के दौरान जंगी मुकाबला देखने को मिला। जहां पहले हाफ तक दोनों ही टीमें एक-दूसरे के खिलाफ गोल दागने में कामयाब नहीं हो सकी, तो वही दूसरे हाफ के कुछ मिनट बाद ही एक गोल दागकर उड़ीसा ने बढ़त हासिल की , जिसके तुरंत बाद केरेला की टीम फॉर्म में आ गई जहां केरला की टीम ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए लगातार 6 गोल दागकर प्रतियोगिता का ताज अपने नाम कर लिया. इस तरह भरवेली दुर्गा मैदान में आयोजित ऑल इंडिया मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब केरला ने 6-1 से अपने नाम किया । जहां विजेता उपविजेता टीम सहित उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को , नगद राशि , शिल्ड स्मृति चिन्ह ,प्रमाण पत्र सहित अन्य पुरस्कार देकर प्रतियोगिता का समापन किया गया। इस दौरान आयुष मंत्री रामकिशोर नानो कावरे, मायल खान प्रबंधक एवं अध्यक्ष टूर्नामेंट नीलेश खेडेकर, मायल कामगार संगठन अध्यक्ष वेद प्रकाश दीवान, कनिष्ठ प्रबंधक क्रमिक मायल एवं सचिव दिनेश गेड़ाम, भरवेली सरपंच श्रीमती गीता बिसेन, हीरापुर सरपंच,हिरापुर उपसरपंच नत्थू आमाडारे ,राकेश कठौते, राजेश आचार्य , और धनपाल दुर्याम सहित अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
विजेता उपविजेता टीम को किया गया पुरस्कृत, खिलाड़ी भी हुए सम्मानित
भरवेली के दुर्गा मैदान में आयोजित ऑल इंडिया माइनर मेमोरियल टूर्नामेंट के 23 वर्ष में21 जनवरी को फाइनल मैच के साथ प्रतियोगिता का समापन किया गया। जहां फाइनल विजेता केरला टीम को नगद 51 हजार रुपए तो वही उपविजेता उड़ीसा टीम को नगद 31 हजार रुपए, स्मृति चिन्ह सहित अन्य पुरस्कार का वितरण किया गया। तो वही बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ,बेस्ट स्कोरर ,बेस्ट गोलकीपर, बेस्ट डिफेंडर, सहित अन्य खिलाड़ियों को विभिन्न आकर्षक पुरस्कार वितरण किए गए।
प्रतियोगिता में इन फुटबॉल टीमो ने लिया था भाग
आपको बताए की मायल में दिवंगत कर्मचारियों की स्मृति में भरवेली के दुर्गा मैदान में 23वे वर्ष आयोजित इस ऑल इंडिया माइनर मेमोरियल टूर्नामेंट में 16 फुटबॉल टीमों ने हिस्सा लिया था। जहां केरला और उड़ीसा की टीम के बीच फाइनल खिताब के लिए जंगी मुकाबला देखा गया। आयोजित इस प्रतियोगिता में मायल इलेवन नागपुर, भरवेली मायल, धनबाद इलेवन, बॉयज क्लब उकवा ,बी एम बॉय चरोडा, हैदराबाद आर्मी, एनआईसी बैहर,सी सी एफ ए बलांगीर, झरसुगुड, गुमगाँव मायल, अकोला, एमपी इलेवन जबलपुर, टीडीआरएफए बालाघाट ,मुंबई ,पुलिस बॉयज बालाघाट और करेला की टीमों के बीच संपन्न कराए गए जहा आज फाइनल मे केरला ने 6/1 से प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया।
इन्होंने निभाई रेफरी की भूमिका
भरवेली के दुर्गा मैदान में 23 वे वर्ष आयोजित इस ऑल इंडिया माइनर में मोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम दिन खेले गए फाइनल मैच में जबलपुर से जान बास्को, उकवा से कपिल पंद्रे, नैनपुर से शिवानंद नंदा, इंदौर मऊ से मो. अशरफ खान, इंदौर से रोहित निलवाल तो वही छिंदवाड़ा से विशाल शर्मा, रैफरी की भूमिका में नजर आए। जिन्होंने दोनो टीमों के खिलाड़ियों के खेल का जजमेंट करते हुए मैच में अपने निर्णय दिए










































