एक युवक को सिर में ईट मारकर किए घायल

0

किरनापुर थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम खारा में एक युवक को ईट से सिर में मार कर घायल कर दिया गया ।21 जनवरी को 10:00 बजे करीब या घटना इस ग्राम के लक्ष्मी बाई चौक में हुई ।घायल युवक सुरेंद्र पिता धनलाल पारधी27 वर्ष को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेंद्र पारधी गोंदिया में मजदूरी करता है और वह प्रतिदिन ट्रेन से गोंदिया आना-जाना करता है जिसके के परिवार में पत्नी छाया पारधी और एक 5 माह की बच्ची आराध्या पारधी है। बताया गया है कि 21 जनवरी को 10:00 बजे करीब सुरेंद्र पारधी अपने गांव के लक्ष्मीबाई चौक में 26 जनवरी को झंडा फहराने की व्यवस्था कर रहा था। तभी वहां पर मोनू ठाकरे आया और 26 जनवरी को झंडा फहराने की व्यवस्था को लेकर के मोनू ठाकरे और सुरेंद्र पारधी के बीच विवाद हो गया। मोनू ठाकरे ने सुरेंद्र पारधी को अश्लील गालियां दे दी और आवेश में आकर उसने सुरेंद्र पारधी को ईट से मारा। ईट सुरेंद्र पारधी के सिर में लगा इसी के साथ ही मोनू ठाकरे ने सुरेंद्र पारधी को जान से मार डालने की धमकी दे दी। बीच-बचाव के बाद घायल सुरेंद्र पारधी रिपोर्ट करने के लिए किरनापुर पुलिस थाना पहुंचा ।किरनापुर पुलिस ने सुरेद पारधी द्वारा की गई रिपोर्ट पर मोनू ठाकरे के विरुद्ध अपराध दर्ज कर घायल सुरेंद्र पारधी को जिला अस्पताल बालाघाट में लाकर भर्ती किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here