अपने बेटे के साथ अलग रह रही एक महिला को उसके पति ने चाकू से बेरहमी पूर्वक मारकर किया घायल

0

बालाघाट नगर के वार्ड नंबर 17 कुम्हारीमोहल्ला में किराए से अपने बेटे के साथ रह रही एक महिला को उसके पति ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला करके घायल कर दिया। 24 जनवरी की शाम 7:00 बजे करीब यह वारदात घरेलू विवाद के चलते हुई ।पति द्वारा किए गए चाकू के वार से गंभीर रूप से घायल महिला मनीषा पति संतोष जमईवार 30 वर्ष को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है इस घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल महिला से पूछताछ की। घटना के बाद से इस महिला का पति फरार बताया गया

प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोष जमईवार मूल रूप से कस्बी टोला थाना रामपायली निवासी है जो अपनी पत्नी और एक बेटे के साथ बालाघाट में किराए से रहते हैं। संतोष जमइवार की कोतवाली के पास ब्रेड पकोड़े की दुकान है ।वह उनकी पत्नी मनीषा घरेलू काम करती है। बताया गया कि संतोष अपनी पत्नी मनीषा के चरित्र पर शक कर उसे मारपीट कर प्रताड़ित करते रहता था। जिससे मनीषा परेशान हो चुकी थी और वह 15 दिन पहले से अपने 2 वर्षीय बेटे के साथ बालाघाट नगर के वार्ड नंबर 17 कुम्हारी मोहल्ला में ऋषि श्रीवास के घर किराए से रहती है और उसका पति संतोष जमईवार उत्सव लॉन के पास किराए से रहता है ।बताया गया है है कि मनीषा ने अपने पति संतोष जमईवार के विरुद्ध प्रताड़ना का कोर्ट में केस की है। 24 जनवरी की शाम 6:30, 7:00 बजे करीब मनीषा अपने बेटे के साथ किराए के मकान में थी उसी समय संतोष अपने बेटे को लेने के लिए आया और पत्नी मनीषा से अपने बेटे को ले जा रहा था। संतोष ने अपने बेटे से बोला कि अपनी मम्मी को बाय-बाय बोल यह सुनकर मनीषा नीचे उतरी और अपने मकान मालिक के घर में थी तभी संतोष वहां आया और अपने पत्नी मनीषा के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। संतोष के चाकू से किए गए वार से मनीषा के पेट पीट कंधे सहित शरीर के अन्य अंगों में आधा दर्जन से अधिक घाव हो गए ।इस दौरान शोर-शराबा होने पर संतोष अपने बेटे को वहीं छोड़कर फरार हो गया ।इस घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची वही मनीषा की बड़ी बहन हेमलता राऊत भी अपने पति के साथ पहुंची। संतोष द्वारा चाकू से किए गए हमले में गंभीर रूप से घायल मनीषा को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाकर भर्ती किया गया ।जहां पर कोतवाली पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए मनीषा से पूछताछ कर उसके बयान लिए। घायल मनीषा की हालत गंभीर बताई गई है। मामले की जांच कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही है।

पति उस पर शक कर मारपीट करते रहता है- मनीषा जमईवार

मनीषा ने बताया कि उसका पति संतोष ब्रेड पकोड़े की दुकान लगाता है ,इसके अलावा और बावर्ची का भी काम करता है पति द्वारा मारपीट एवं शक करने से वह अपने बेटे के साथ अलग रहती है और उसका पति भी अलग रहता है। पति बेटे को ले जा रहा था मैंने उससे बोली की अच्छे से ले जाओ पढ़ाना लिखाना, लाना मत मैं अकेले ही रहूंगी। तेरा खून है तो अपने पास रखना और अच्छे से पढ़ाना लिखाना। मकान मालिक के घर बैठी थी तभी उसका पति संतोष आया और उसे चाकू से मारकर घायल कर दिया और बेटी को छोड़कर फरार हो गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here