मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से ५ एकड़ खेती व ट्रेक्टर के बंधन को हटाये प्रदेश सरकार – किशोर

0

जनपद पंचायत लालबर्रा के उपाध्यक्ष किशोर पालीवाल ने ३ मार्च को शाम ४.३० बजे जनपद उपाध्यक्ष के कक्ष में प्रेसवर्ता आयोजित कर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से ५ एकड़ खेती व ट्रेक्टर के बंधन को हटाने की मांग प्रदेश सरकार से की है। जनपद उपाध्यक्ष किशोर पालीवाल ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने हर वर्ग के लोगों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाने का कार्य किया है और इसी क्रम में उन्होने वर्तमान में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की घोषणा की है जो कि गरीब वर्ग की महिलाओं के लिए एक बेहद ही महत्वकांक्षी योजना है जिसका लाभ सभी बहनों को निश्चित रूप से मिलेगा। श्री पालीवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने लाड़ली बहना योजना में ५ एकड़ खेती व ट्रेक्टर वाले किसान बहनों को इस योजना से वंचित कर दिया है जो उचित नही है क्योंकि वर्तमान में खेती में प्रतिस्पर्धा का दौर है जिसमें किसानों को खेती करने के लिए ट्रेक्टर की आवश्यकता पड़ती है और विभिन्न फायनेंस कंपनियां किसानों को ट्रेक्टर फायनेंस कर उपलब्ध करवा रही है जिससे अधिकांश किसानों के पास ट्रेक्टर है जिनकी खेती ५ एकड़ से भी कम है इस तरह से माननीय मुख्यमंत्री जी की वह बहन इस लाड़ली बहना योजना के लाभ से प्रदेश की लगभग ३० प्रतिशत बहने वंचित हो सकती है इसलिए सरकार से मांग है कि वे ट्रेक्टर वाले एवं ५ एकड़ के बंधन को शिथिल कर पात्रता के अनुसार प्रदेश की सभी बहनों को इस योजना का लाभ दिलवाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here