थाना बैहर अंतर्गत ग्राम मजगांव और बोदा के बीच जंगल मे एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार शिक्षिका की मौत हो गई । मृतक शिक्षिका का का नाम शिवानी पटले उम्र 30 वर्ष निवासी उगली जिला सिवनी, बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही बैहर पुलिस मौके पर पहुची थी, जिसके पश्चात पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही करते हुये मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है । जानकारी अनुसार उक्त महिला शिक्षिका शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मजगांव में कार्यरत थी । रोज की तरह वह अपनी स्कूटी से बैहर की ओर जा रही थी तभी अचानक उसकी विपरीत दिशा से आती कार CG04NZ8607 किया कार से जोरदार टक्कर हो गई जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई । ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस में शव पंचनामा कार्रवाई पर बैहर अस्पताल लाया गया है मामले की जांच की जा रही है ।










































