नगर के लालबर्रा रोड स्थित गायत्री मंदिर के पास ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक 64 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अमर सिंह बिसेन रोड क्रॉस कर रहे थे इस दौरान ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दिया जिससे यह दर्दनाक दुर्घटना घटित हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार लालबर्रा रोड स्थित कार गैरेज मैं प्रतिदिन के अनुसार वार्ड नंबर 5 निवासी अमर सिंह पिता जीजन लाल बिसेन जा रहे थे जो अपनी मोटरसाइकिल से लालबर्रा रोड के एक छोर से दूसरे छोर पर जाने रोड़ क्रास कर रहे थे। तभी लालबर्रा की ओर से चावल से भरे कंटेनर को लेकर आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार अमर सिंह को टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये। जिस पर आसपास के लोग दौड़े और उन्हें अमर सिंह बिसेन को उठाकर तत्काल शासकीय सिविल अस्पताल में लाकर भर्ती किया जहां पर प्राथमिक उपचार कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था। जिस पर परिवार जनों के द्वारा बालाघाट में ले जाकर उन्हें भर्ती किया गया जहां पर उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। जिसमें बालाघाट पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्यवाही कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। वही मामले में वारासिवनी पुलिस के द्वारा दुर्घटना कारित करने वाले ट्रक को जप्त कर अपनी अभिरक्षा में थाना परिसर में खड़ा करवा दिया गया है। जिसमें बालाघाट पुलिस से डायरी प्राप्त होने पर वारासिवनी पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
दूरभाष पर चर्चा में उप निरीक्षक चंद्रजीत यादव ने बताया कि लालबर्रा रोड पर एक सड़क हादसा हो गया था। जिसमें मोटरसाइकिल चालक अमर सिंह बिसेन को चावल से भरे कंटेनर को ले जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी थी जिसमें वह घायल हो गए थे। जिन्हें बालाघाट रिफर किया गया था जहां पर उनकी मौत हो गई है जिसमें बालाघाट पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्यवाही की गई है। ट्रक को पुलिस अभिरक्षा में खड़ा करवा दिया गया है बालाघाट से डायरी प्राप्त होते ही आगे कार्यवाही की जाएगी।