शिवराजसिंह चौहान सरकार के चौथे कार्यकाल के तीन साल पूरे होने पर भाजपा युवा मोर्चा लालबर्रा के द्वारा २८ मार्च को बाईक रैली निकालकर सरकार की उपलब्धियों के बारे में लोगों को जानकारी देकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया गया। यह बाईक रैली भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों की उपस्थिति में विश्राम गृह के सामने से निकली गई जो नगर मुख्यालय के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण करते हुए जन-जन को सरकार की उपलब्धियों से अवगत करवाया। चर्चा में भाजयुमो के पदाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया कि भाजपा की चौथी बार प्रदेश सरकार के सफलतम ३ वर्ष पूर्ण होने पर युवा मोर्चा के द्वारा अभिनंदन किया गया साथ ही यह भी बताया कि कांग्रेस के १५ माह की सरकार में उनकी कुशासन एवं योजना का सही तरीके से संचालन नही होने के कारण कांग्रेस के कई विधायक भाजपा में शामिल हुए और १५ माह बाद पुन: भाजपा की सरकार बनी जिसके सफलतम ३ वर्ष पूर्ण होने पर २८ मार्च को भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा उनका अभिनंदन किया गया एवं बाईक रैली निकालकर जन-जन को सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया गया है। श्री चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के फार्म जमा करने के लिए पंचायतों में शिविर लग रहे है युवा मोर्चा के पदाधिकारियों से अपील है कि इस शिविर में पहुंच रही महिलाओं का सहयोग कर लाभ दिलवाये।










































