एक लाइन पर बहाल हुआ यातायात, 200 मृतकों की शिनाख्त बाकी

0

डिशा रेल हादसे में मृतक संख्या 288 पहुंच गई है। 400 यात्रियों का अब भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं घटनास्थल पर मलबे को हटाने और पटरियों के मरम्मत का काम युद्धस्तर पर जारी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ट्रेनों की आवाजाही सामान्य हो जाएगी। इस बीच, हादसे पर राजनीति भी जारी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा मांगा जा रहा है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम बालासोर पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। यहां पढ़िए ट्रेन हादसे से जुड़ी हर अपडेट

टाटानगर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई ईएमयू स्पेशल ट्रेन

 जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन से रविवार को ईएमयू स्पेशल ट्रेन रवाना हुई। इस स्पेशल ट्रेन में केवल इंजीनियरिंग विभाग के ट्रैक मेंटेनर हैं, जो बालेश्वर जाकर पहले से काम कर रहे कर्मचारियों को रिलीफ देंगे। इस ट्रेन में चक्रधरपुर, बंडामुंडा, राउरकेला व राज खरसावां के ट्रैक मेंटेनर हैं। इन्हें बुधवार तक  बालेश्वर में रेल यातायात सामान्य करने के लिए कहा गया है। शुक्रवार को हुई रेल दुर्घटना में तीन ट्रैक प्रभावित हुए हैं, जिनमे से अब तक एक ही ठीक हो पाया है। 

पता लगी हादसे की असली वजह, Ashwini Vaishnaw ने बताई पूरी घटना

 Odisha Train Accident: ओडिशा में हुए भयावह हादसे की असल वजह सभी जानना चाहते हैं. रेल मंत्री अभी भी मौके पर डटे हुए हैं. इस हादसे में 288 लोगों की जान गई है और हजारों लोग घायल हुए हैं. रेल मंत्री ने इस बात की जानकारी दी है कि हादसे की असल वजह पता लग गई है और जांच की जा रही है. सेफ्टी कमिश्नर जल्द अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here