‘मैं सदमे में हूं…’, कार एक्सीडेंट के बाद रुबीना दिलैक बताया कहां-कहां लगी चोट

0

इंडस्ट्री के पावर कपल अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक ग्लैमर वर्ल्ड के जाने-माने एक्टर्स में से एक हैं। आए दिन खबरों में बने रहते हैं। 10 जून को अभिनव ने पत्नी रुबीना के कार एक्सीडेंट की खबर ट्वीट करके बताई थी। क्षतिग्रस्त कार की दो तस्वीरें भी पोस्ट की थी और खुलासा किया था कि रुबीना को कोई चोट नहीं आई है, लेकिन इस घटना से वह सदमे में जरूर चली गई हैं। इस बीच, मुंबई पुलिस ने ट्वीट का जवाब दिया क्योंकि उन्हें टैग किया गया था। उन्होंने लिखा, ‘घटना की सूचना वहां के नजदीकी पुलिस थाने को दें।’ अब खुद रुबीना ने ट्वीट किया है। क्या लिखा है, आइए बताते हैं।

रुबीना दिलैक ने 11 जून की सुबह 9 बजे के करीब ट्वीट किया। इसमें पति अभिनव शुक्ला के पोस्ट को रीट्वीट करके हुए उन्होंने अपनी हेल्थ अपडेट दी। उन्होंने लिखा, ‘एक्सीडेंट की वजह से मेरे सिर और पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी। फिलहाल मैं सदमे में हूं। लेकिन हमने मेडिकल टेस्ट कराया, सब कुछ ठीक है… लापरवाह ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है, लेकिन नुकसान हुआ है। मैं आप सभी से आग्रह करती हूं कि हमारी और अपनी सुरक्षा के लिए सड़क के नियमों का ध्यान रखें!’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here