ट्रक फसने से वारासिवनी डोंगरमाली मार्ग में आवागमन रहा अवरूध्द

0

डोंगरगॉव ग्राम पंचायत अंर्तगत आने वाले महाराजपुर में एक बकरी से भरे ट्रक के फसने की वजह से वारासिवनी डांगरमाली मार्ग पर करीब १ से २ घंटे आवागमन अवरूद रहा। टृक के मुख्य मार्ग पर फसने की वजह जो साईड सोल्डर पर मुरूम की जगह मिट्टी डाली गई उसे बताया जा रहा है। हालांकि जेसीबी की सहायता से उक्त ट्रक को खींचकर निकाला गया और यातायात को बहाल किया गया। इस संबंध में पदम्मेश को जानकारी देते हुये शिक्षक सोहन पटले ने बताया कि सड़क के आसपास साईड सोल्डर में मिट्टी डाली गई है। जिसकी वजह से आये दिन इस मार्ग पर बड़े वाहन साईड देने के दौरान बरसात के मौसम में स्लीप होकर फस रहे है। ऐसे में बड़े वाहनो के इस तरह फसने के चलते आवागमन में काफी व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। अगर मार्ग पर साईड सोल्डर मुरूम से भरे जाते तो यह परेशानी से लोगो को दो चार नही होना पड़ता। गौरतलब है कि वारासिवनी कॉलेज चौक से लेकर मेंढ़की तक पीडब्लूडी विभाग ने १० किलोमीटर का सड़क निर्माण किया है। यह सड़क निर्माण के आसपास जो साईड सोल्डर भरे गये है वो मिट्टी से भरे है। जिसकी वजह से बारिश का पानी आने के दौरान सिंगल पट्टी इस रोड़ पर बड़े वाहन जब अन्य वाहन को साईड देते है तो वे अपने वाहन नीचे उतार लेते है जिसकी वजह से भारी वाहन सड़क किनारे डली मिट्टी में फस जाते है। जिसकी वजह से यह स्थिति निर्मित हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here