रूपझर थाने की डोरा पुलिस चौकी क्षेत्र में परसवारा से चिखलासझोडी रोड ग्राम बांसी के पास डंपर ने मोटरसाइकिल को ठोस मार दिया। डंपर की जबरदस्त ठोकर से मोटरसाइकिल में सवार दो सगे भाई घायल हो गए। दोनों भाई ग्राम ठेमा थाना परसवाड़ा निवासी है। दोनों भाई को परसवाड़ा अस्पताल से जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया जिनमें एक भाई की मौत हो गई दूसरे भाई जागेश्वर पिता कन्हैयालाल वरकडे 24 वर्ष को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिला अस्पताल पुलिस ने मृतक संजय पिता कन्हैयालाल वरकडे 28 वर्ष को जिला अस्पताल की फ्रीजर में सुरक्षित रखवा दिया है जिसका पोस्टमार्टम 7 जुलाई को किया जाएगा ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम ठेमा निवासी कन्हैयालाल वरकडे अपने परिवार के साथ खेती किसानी करते हैं जिसके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं जिसमें बड़े बेटे संजय वरकडे की शादी हो चुकी है जिसकी एक साल की बेटी है। छोटे बेटे जागेश्वर भी अपने परिवार के साथ खेती किसानी करता है। बताया गया है कि संजय वरकडे को साइटिका की शिकायत होने पर 3 जुलाई को संजय वरकडे को उसका भाई जागेश्वर वरकडे मोटरसाइकिल में साइटिका का इलाज करवाने के लिए ग्राम गौनाझोला डोरा ले जा रहा था परसवाड़ा से चिखलाझोड़ी रोड ग्राम बांसी के पास डोरा की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने मोटरसाइकिल को ठोस मार दिया डंपर की जबरदस्त ठोकर से मोटरसाइकिल में सवार जागेश्वर वरकडे और उसका भाई संजय वरकडे दोनों घायल हो गए यह दुर्घटना 2:00 बजे करीब हुई। घटना के बाद डंपर चालक डंपर वहीं छोड़कर फरार हो गया दुर्घटना में घायल दोनों भाई को परसवाड़ा के अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल बालाघाट लाया गया चिकित्सक ने संजय वरकडे को मृत घोषित कर दिया जिसकी रास्ते में ही मौत हो चुकी थी। जागेश्वर वरकडे को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जिला अस्पताल पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक नवल किशोर सानकर ने मृतक संजय वरकडे की लाश जिला अस्पताल के फ्रीजर में सुरक्षित रखवा दी है जिसका पोस्टमार्टम 7 जुलाई को किया जाएगा।