नगर के वार्ड नंबर 1 स्थित परशुराम भवन में 31 जुलाई को सर्व ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में श्रावण मास के पावन अवसर पर रूद्र अभिषेक का आयोजन किया गया। साथ ही हरियाली महोत्सव के तहत वृक्षारोपण का भी आयोजन किया गया। जिसमें पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर विधि विधान से पूजन अर्चन कर रुद्राभिषेक कर महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। तत्पश्चात उपस्थित जनों के द्वारा परशुराम भवन परिसर में हरियाली महोत्सव अंतर्गत छायादार और फलदार वृक्षों का रोपण कर उनका ध्यान रखने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी सदस्य सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।










































