भारत vs विंडीज T20 में होगी चौके-छक्के की बारिश? जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

0

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 आज त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े सितारे नहीं हैं, जबकि हार्दिक पंड्या कप्तानी कर रहे हैं। दूसरी ओर, विंडीज ने टेस्ट और वनडे सीरीज गंवाने के बाद टी-20 टीम चुनने में थोड़ी चालाकी दिखाई है। उसने मेजर लीग क्रिकेट में एमआई न्यूयॉर्क के लिए धांसू शतक जड़ने वाले निकोलस पूरन सहित कई बड़े प्लेयरों को शामिल किया है।

भारतीय टीम के लिए यशस्वी जायसवाल आज डेब्यू कर सकते हैं। हालांकि, देखना होगा कि शुभमन गिल और ईशान किशन की मौजूदगी में उन्हें अगर मौका मिलता है तो उनका क्या रोल होगा। दूसरी ओर, सूर्यकुमार यादव अपने फेवरिट फॉर्मेट में उतरेंगे तो फैंस को कुछ बढ़ियां 360 डिग्री शॉट देखने को मिल सकते हैं।

ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट और त्रिनिदाद का वेदर
ब्रायन लारा स्टेडियम में सिर्फ एक टी20 इंटरनैशनल मैच खेला गया है वो भी 2022 में भारत-वेस्टइंडीज के बीच। तब भारत ने छह विकेट पर 190 रन का स्कोर बनाकर मेजबान टीम को 122/8 पर रोका था। स्पिनर्स के लिए इस पिच पर बहुत कुछ होगा और बढ़ते मैच के साथ उनका दबदबा बढ़ता जा सकता है। टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बैटिंग करना पसंद करेगा। बारिश की संभावना 40 प्रतिशत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here