नगर मुख्यालय से लगभग ४ किमी. दूर ग्राम पंचायत ददिया के मंडईटोला निवासी तेजराम पंचेश्वर का १० वर्षीय बेटा आदित्य पंचेश्वर का रविवार को सर्राटी नदी में डुब जाने से मौत हो गई, पुलिस ने मृतक ब’चों की लाश बरामद कर लिया है एवं मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। वहीं मृतक बच्चें के मॉ-बाप नागपुर कमाने गये है जिनके आने के बाद ही १४ अगस्त को सुबह १० बजे पोस्टमार्टम किया जायेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडईटोला ददिया निवासी तेजराम पंचेश्वर मजदूरी का कार्य करता है और अपनी पत्नि के साथ नागपुर कमाने के लिए गया हुआ है जिसका बेटा १० वर्षीय आदित्य पंचेश्वर अपने बड़े भाई के साथ दादा-दादी के पास रहते है, रविवार को प्रात: १० से ११ बजे के बीच ग्राम के ५-६ ब’चों के साथ आदित्य सर्राटी नदी किनारे स्थित खेत की ओर बकरी चराने के लिए गया था इसी दौरान दोपहर करीब २ बजे आदित्य नदी किनारे शौच करने बैठा था तभी पैर अनियंत्रित होने से वहां गहरे पानी में चले गया। जिसके बाद उसके साथ बकरी चराने गये अन्य बच्चों ने देखा तो घटना की जानकारी आदित्य के परिजनों को दी और घटना स्थल पहुंचकर देखे तो आदित्य गहरे पानी में डुबा हुआ था जिसकी मौत हो चुकी थी। जिसके बाद ग्राम सरपंच व पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस घटना स्थल पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही करने के बाद शव को बरामद कर लिया है परन्तु मृतक बच्चें के मॉ-बाप नागपुर कमाने के लिए गये हुए है जिनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जायेगी इसलिए १४ अगस्त को आदित्य का पोस्टमार्टम किया जायेगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दूरभाष पर चर्चा में ग्राम पंचायत ददिया सरपंच प्रतिनिधि राजेन्द्र भलावी ने बताया कि तेजराम पंचेश्वर का बेटा १० वर्षीय आदित्य अपने अन्य साथियों के साथ खेत की ओर बकरी चराने गया था तभी सर्राटी नदी किनारे शौच करने के लिए गया था इसी दौरान पैर अनियंत्रित होने से गहरे पानी में चले जाने से मौत हो गई और मृतक बच्चें के मॉ-बाप नागपुर कमाने के लिए गये हुए है, उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम किया जायेगा एवं मृतक बच्चें के परिजनों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाया जायेगा।
दूरभाष पर चर्चा में सहायक उपनिरीक्षक दुर्गा झिझोते ने बताया कि ददिया के मंडईटोला निवासी तेजराम पंचेश्वर के १० वर्षीय बेटा आदित्य पंचेश्वर का शौच करते समय नदी में गिर जाने से मौत हो चुकी है, शव बरामद कर लिया गया है परन्तु उसके मॉ-बाप नागपुर गये हुए है उनके आने के बाद पोस्टमार्टम करने की बात परिजनों के द्वारा कही जा रही है इसलिए उनका इंतजार किया जा रहा है।










































