स्थानीय जटाशंकर त्रिवेदी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं भारत विभाग द्वारा मध्य प्रदेश शासन उच्च स्पोर्ट्स विभाग द्वारा मप्र शाशन उच्च शिक्षा विभाग के खेलकूद कैलेंडर के अनुसार जिला बैडमिंटन महिला पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को कराया गया था। जिसमें जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का ख़िताब बालाघाट पीजी कॉलेज के नाम रहा। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर गोविंद सिरसाठे, पूर्व छात्र नितिन श्रीवास्तव, यशवंत पिपलेवार की प्रमुख उपस्थिति में कराई गई इस प्रतियोगिता में बेस्ट ऑफ श्री पद्धति के आधार पर खेल का आयोजन कराया गया। जिसमें प्रथम मैच महिला का कन्या महाविद्यालय बालाघाट बनाम वारासिवनी ,दूसरा मैच पीजी कॉलेज बनाम किरनापुर के मध्य खेला गया। जिसमें कन्या महाविद्यालय बालाघाट दो अंक तथा किरनापुर महाविद्यालय एक अंक से विजय रही। वहीं पुरुषों में पहला मैच बैहर बनाम परसवाड़ा के मध्य हुआ जिसमें बैहर की टीम विजय रही। इसी तरह प्रतियोगिता का फाइनल मैच किरनापुर बनाम कन्या महाविद्यालय तथा पीजी कॉलेज बनाम बैहर के मध्य खेला गया जिसमें किरनापुर की टीम विजय रही। उधर बालाघाट पीजी कॉलेज की टीम ने बैहर कॉलेज की टीम को तीन सेट से हराकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। आयोजित प्रतियोगिता के सचिव जसवीर सिंह सौंधीने बताया कि इस प्रतियोगिता में बालाघाट जिले की टीम के लिए 9 पुरुष और 9 महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया है।जिन्हें प्रशिक्षण दिया जाना है। इन सभी खिलाड़ियों को दैनिक यात्रा भत्ता उनके महाविद्यालय द्वारा दिया जाएगा जिसका प्रशिक्षण शिविर 23 सितंबर से 26 सितंबर तक महाविद्यालय के बैडमिंटन हॉल में होगा। वहीं चयनित खिलाड़ियों की टीम 27 सितंबर को महाविद्यालय में आयोजित संभाग स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेगी। इस प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा संभाग तथा विश्वविद्यालय टीम का चयन किया जाएगा।