आधे घंटे में पुलिस ने जानवी को उसके माता-पिता को किया सुपुर्द

0

पुलिस थाना वारासिवनी अंतर्गत वार्ड नंबर 1 बीड़ी कॉलोनी में रास्ता भटक गई 4 वर्षीय बच्ची जानवी को पुलिस ने उसके माता-पिता के सुपुर्द किया। इसमें पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 1 घंटे के अंदर बालिका के माता-पिता का पता लगाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड नंबर एक बीडी कॉलोनी में एक चार वर्षीय छोटी सी बच्ची जो गली में घूम रही थी जिसे स्थानीय निवासियों के द्वारा रोक कर पूछताछ की गई तो उसने अपने पिता का नाम सिद्धार्थ बताया जो उस वार्ड की नहीं थी। जिस पर गणेश उत्सव के युवकों के द्वारा 4 वर्षीय बालिका को तत्काल वारासिवनी थाने में लाकर पुलिस के सुपुर्द कर उन्हें जानकारी दी गई। जिस पर थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान के द्वारा नगर में पुलिस को अलर्ट कर पतासाजी करने के लिए भेज दिया गया वहीं सोशल मीडिया में उक्त विषय को लेकर प्रचारित किया गया। ऐसे में लड़की के पिता सिद्धार्थ गोंडाने तत्काल अपने रिश्तेदारों के साथ पुलिस थाना वारासिवनी पहुंचे जिन्हें देख बालिका खुश हो गई और आकर चिपक गई। इसके बाद सिद्धार्थ गोंडाने के द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई कि यह 4 वर्षीय बालिका उसकी बेटी जानवी गोंडाने हैं। वह सलाई लालबर्रा के रहने वाले हैं जो वार्ड नंबर एक बीडी कॉलोनी में अपने रिश्तेदार यानी 4 वर्षीय बालिका की बुआ के घर रंजीत पिता बुध्दाजी के निवास पर आए हुए हैं। जहां से उनकी लड़की किराना दुकान के लिए निकली थी परंतु वह वापस नहीं आई इस दौरान रास्ता भटक गई थी जिसके कारण युवकों के द्वारा उन्हें थाने में ला लिया गया होगा। जिस पर पुलिस के द्वारा आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों के आधार पर दोनों पिता और पुत्री की पहचान कर 4 वर्षीय जानवी पिता सिद्धार्थ गोंडाने को उसके पिता और परिवार के सुपुर्द कर दिया गया। इस कार्यवाही में पुलिस प्रशासन का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here