इंदौर के तिलक नगर से रिंग रोड़ को जोड़ने वाली सड़क का शुरू होगा काम

0

तिलक नगर को रिंगरोड़ से जोड़ने वाली बहुप्रतिक्षित सड़क के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। नगर निगम 5 अक्टूबर को सड़क के काम का भूमिपूजन करेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि चार माह में काम पूरा कर लिया जाएगा। इस सड़क के बनने के बाद कनाडिया सड़क पर यातायात का दबाव कम करने में मदद मिलेगी।

तिलक नगर से रिंग रोड़ तक बनने वाली यह सड़क मास्टर प्लान का हिस्सा है। इसके निर्माण में कई बाधाएं भी थीं जिसकी वजह से इसका काम अटक रहा था। हाल ही में सड़क की जद में आ रहे निर्माण हटाने को लेकर सहमति बनने के बाद काम शुरू होने का रास्ता साफ हो गया।

यह मिलेगा फायदा

तिलक नगर से रिंग रोड़ आने के लिए फिलहाल महावीर नगर से कनाडिया रोड़ और बंगाली चौराहा होकर आना पड़ता है। कई बार जाम की वजह से परेशानी होती है। तिलक नगर से रिंग रोड़ तक की नई सड़क के निर्माण के बाद यातायात जाम से निजात मिलेगी। तिलक नगर से बायपास और पीपल्याहाना की ओर आवागमन के लिए भी नई लिंक रोड़ उपलब्ध हो सकेगी। गीता भवन से बड़ी ग्वालटोली होकर आने वाले और पलासिया से रिंग रोड़ की तरफ जाने वालों को भी इस सड़क से राहत मिलेगी।

दो माह पहले परिषद से स्वीकृत हुआ था प्रस्ताव

इस सड़क का काम लंबे समय से अटक रहा था। दो माह पहले महापौर परिषद की बैठक में इसे दोबारा रखा गया। इस बार स्वीकृति के तुरंत बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई। ठेकेदार कंपनी तय होने के बाद अब गुरुवार शाम 7 बजे इस सड़क के लिए भूमिपूजन का कार्यक्रम रखा गया है। तिलक नगर मेनरोड़ पर पार्षद कार्यालय के पास भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक महेंद्र हार्डिया, एमआइसी सदस्य राजेश उदावत शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here