मच्छुटोला लेण्डेझरी मेें धूमधाम से मनाया गया श्री राधेकृष्ण का वार्षिकोत्सव

0

जनपद पंचायत लालबर्रा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लेण्डेझरी तुलसीधाम के मच्छुटोला स्थित सार्वजनिक श्री राधेकृष्ण मंदिर में सार्वजनिक श्री राधेकृष्ण वार्षिक उत्सव समिति के तत्वाधान में १ फरवरी को श्री राधे-कृष्ण का वार्षिकोत्सव धूमधाम एवं भक्तिभाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सार्वजनिक श्री राधेकृष्ण मंदिर में विधि-विधान से पूजा अर्चना कर कलशों की शोभायात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा ग्राम के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची। जिसके बाद मंदिर में मूर्ति पंचम जल अभिषेक और पंडित व्यंकटेश द्विवेदी के द्वारा पूजा-अर्चना एवं हवनपूजन कार्यक्रम संपन्न करवाया गया। जिसमें उपस्थित ग्रामीणजनों ने हवनकुण्ड में पुर्णाहुति डालकर धर्मलाभ अर्जित किये। जिसके बाद श्री विठ्ठल रूखमणी सिध्दपीठ गोपाल आश्रम जागपुर के महाराज श्री श्याम साधक जी के द्वारा दहीकाला का गायन किया गया तत्पश्चात आरती कर भंडारारूपी महाप्रसादी का वितरण किया गया। साथ ही रात ८ बजे हास्य कवि सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कवियों के द्वारा हास्य व्यंगों की प्रस्तुती देकर उपस्थितजनों का गुदगुदाने मजबूर किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here