बिरसा थाना अंतर्गत सालेटेकरी रोड पर स्थित ग्राम डोंगरिया में मोटरसाइकिल खड़े ट्रक से टकरा गई ।2 फरवरी की शाम 6:45 बजे हुई इस सड़क दुर्घटना में ट्रक से टकराने से घायल मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति कोमल पिता शोभाराम बाहेश्वर 49 वर्ष ग्राम कनिया थाना बिरसा निवासी को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोमल बाहेश्वर जो अपने परिवार के साथ खेती किसानी करते हैं। जिनके परिवार में दो बेटे हैं ।बड़ा बेटा शिवकुमार बाहेश्वर की शादी लक्खाटोला छत्तीसगढ़ में तय हुई है और 12 फरवरी को शादी होनी है। कोमल बाहेश्वर ने अपने बेटे शिवकुमार की शादी का निमंत्रण कार्ड छापने के लिए ग्राम अचानकपुर में दिया था। 2 फरवरी को कोमल बाहेश्वर अपने बेटे की शादी का निमंत्रण कार्ड लेने के लिए मोटरसाइकिल में अचानकपुर गया था और शाम 6:45 बजे कोमल बाहेश्वर निमंत्रण कार्ड लेकर अचानकपुर से मोटरसाइकिल में अपने घर कनिया लौट रहा था। तभी अचानकपुर से दमोह की ओर आते समय ग्राम डोंगरिया के पास रोड किनारे खड़े ट्रक के पीछे मोटरसाइकिल टकरा गई। जिससे कोमल बाहेश्वर सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तुरंत ही बिरसा के अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद कोमल बाहेश्वर को बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया है।