3 विस्फोटक मैगजीनो को प्रशासन ने किया शील,मामला थाना वारासिवनी के ग्राम डोंगरिया का !

0

वारासिवनी थाना अंतर्गत ग्राम डोंगरिया स्थित सोहेल अजीज खान रॉयल ड्रिलर्स डोंगरिया की 03 पोर्टेबल विस्फोटक मैगजीनो का 9 फरवरी को प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण कर सील करने की कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही जिला कलेक्टर के निर्देश पर अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व सुश्री कामनी ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अभिषेक चौधरी के द्वारा राजस्व और पुलिस अमले की उपस्थिति में की गई। जिसमें अधिकारियों के द्वारा विस्फोटक विक्रेता रॉयल ड्रिलर्स सोहेल अजीज खान की डोंगरिया स्थित 03 पोर्टेबल विस्फोटक मैगजीनो का निरीक्षण किया गया। जिसमे लाइसेंस शर्तों के उल्लंघन पाए जाने पर तीनों पोर्टेबल विस्फोटक मैगजीन को विधिवत पंचनामा कार्यवाही कर सील किया गया। वही सोहेल अजीज खान को हिदायत देकर सुरक्षार्थ सुपुर्दगी दी गई।इस अवसर पर नायब तहसीलदार मंजुला मोहबिया राजस्व निरीक्षक राजेश सिंह चंदेल डोंगारिया पटवारी नीरज डोंगरे गर्रा पटवारी ब्रजेश शरणागत एवं पुलिस बल मौजूद रहा।

यह है मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिनों हरदा जिले में भयंकर विस्फोट फटाखा फैक्ट्री में हुआ जिसकी 40 किलोमीटर तक गुंजा और आहट सुनाई दी जिसमें न जाने कितनी जिंदगी तबाह हो गई। इसके बाद प्रशासन होश में आया और प्रदेश के समस्त जिले कस्बे में पटाखा एवं विस्फोटक विक्रेताओं के ठिकानों पर निरीक्षण कर जांच की गई एवं नियम विरोधी वस्तुस्तिथि होने पर कार्यवाही भी प्रारंभ की गई। इसी कड़ी में जिला कलेक्टर के निर्देश पर अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व सुश्री कामनी ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अभिषेक चौधरी के द्वारा राजस्व और पुलिस अमले के साथ क्षेत्र में समस्त फटाखा एवं विस्फोटक सामग्री विक्रेताओं के ठिकानों पर जांच की गई। इस दौरान वारासिवनी अंतर्गत 9 विस्फोटक मैगजीन विक्रेताओं की जांच की गई जिसमें एक व्यक्ति के द्वारा लाइसेंस सिलेंडर कर देना पाया गया। वहीं 8 लाइसेंस धारी विस्फोटक मैगजीन विक्रेताओं के प्रतिष्ठान की जांच की गई जिसमें पांच लाइसेंस धारी व्यक्तियों के पास लाइसेंस के नियम एवं शर्तों का पालन करना पाया गया वहीं तीन लाइसेंस में लाइसेंसी नियमों का उल्लंघन पाया गया। वह तीनों लाइसेंस नंबर ई97860 ई97854 ई37023 सोहेल अजीज खान के नाम पर दर्ज थे जहां कई प्रकार की कमियों को देखते हुए पंचनामा कार्यवाही कर सील किया गया।

मौके पर यह पाई गई यह कमियां

यहां यह बताना लाजिमी है कि दो दिवस पहले उक्त स्थान का निरीक्षण नायब तहसीलदार मंजुला महोबिया एवं थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान के द्वारा किया गया था। जिनकी शिकायत पर फाइनल निरीक्षण किया गया जहां मौके पर देखा गया तो कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया है, किसी प्रकार की फायर सेफ्टी नहीं है, परिसर के आसपास खाली क्षेत्र की जगह सूखी घास एवं वृक्ष लगे हैं, 2019 के बाद तड़ित चालक की जांच नहीं करवाई गई है, आसपास की फेंसिंग क्षतिग्रस्त है, रेत की व्यवस्था नहीं है, पानी की व्यवस्था नहीं है, वही मैगजीन को लाने लेजाने की पंजी करने के लिए आवक जावक रजिस्टर का संधारण नहीं है, यदि एक वर्ष से किसी मैगजीन का उपयोग नहीं किया गया है तो लाइसेंस अथॉरिटी को इसकी सूचना देना चाहिए वह भी यहां नहीं किया गया। जिसको देखते हुए उक्त प्रतिष्ठान को सील करने की कार्यवाही कर सोहेल अजीम खान के सुपुर्द कर दिया गया है।

एसडीम कामिनी ठाकुर ने पद्मेश से चर्चा में बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व पुलिस हमले के साथ मेसर्स सोहेल अजीज खान रॉयल ड्रिलर्स डोंगरिया की 03 पोर्टेबल विस्फोटक मैगजीनो का निरीक्षण किया गया। जहां पर विभिन्न प्रकार की कमियां पाई गई जैसे मैगजीन को लाने ले जाने के लिए आवक जावक रजिस्टर का जो संधारण होता है वह नहीं था आपात स्थिति की व्यवस्था व अनेक प्रकार की कमी को देखते हुए सील करने की कार्यवाही की गई है। इस प्रकार 9 डीलर है जिनकी जांच की गई थी इसमें एक डीलर के द्वारा लाइसेंस सरेंडर कर दिया गया है बाकी 8 में सोहेल खान के तीन लाइसेंस थे जहाँ पंचनामा बनाकर सील करने की कार्यवाही की गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here