सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरसा में आयोजित परिवार नियोजन शिविर में नसबंदी ऑपरेशन के दौरान एक महिला की मौत हो गई। मृतिका श्रीमती धनवंती बाई पति सुरेश भास्कर 28 साल ग्राम अजगरा निवासी है। बिरसा पुलिस ने इस महिला की लाश पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धनवंती बाई भास्कर अपने परिवार के साथ मजदूरी करती थी। जिसके परिवार में पति के अलावा तीन बच्चे हैं। जिनमें डेढ़ माह की एक बच्ची है। 10 फरवरी को मध्य प्रदेश शासन के नियमानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरसा में महिला एवं पुरुष परिवार नियोजन शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में धनवंती बाई अपना नसबंदी ऑपरेशन करने पहुंची थी। शाम 6:30 बजे करीब जब धनवंती बाई के ऑपरेशन की प्रक्रिया की जा रही थी और नाभि के नीचे चिरा लगाते समय धनवंती बाई की मौत हो गई। धनवंती बाई की मौत के संबंध में इस अस्पताल के डॉक्टर नरेश मारन द्वारा एक लिखित सूचना बिरसा थाना में पहुंचाई गई थी। इस सूचना पर उपनिरीक्षक आर आर झारिया ने बिरसा अस्पताल पहुंचकर मृतिका धनवंती बाई की लाश रात्रि में अस्पताल में ही सुरक्षित रखवा दी थी। 11 फरवरी को उपनिरीक्षक श्री झारिया ने पंचनामा कार्यवाही पश्चात मृतिका धनवंती बाई की लाश पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिए। आगे मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
धनवंती बाई की मौत कैसे हुई मुझे मालूम नहीं- डॉक्टर नरेश मारन
पद्मेश न्यूज़ द्वारा दूरभाष पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरसा के डॉक्टर नरेश मारन से धनवंती बाई की मौत के संबंध में जानकारी लेनी चाहिए तब उन्होंने इस मामले में अपनी अभिज्ञता प्रकट करते हुई बताएं कि धनवंती बाई की मौत कैसे हुई मुझे मालूम नहीं