वारासिवनी थाना अंतर्गत 7 वर्षीय नाबालिक के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में वारासिवनी पुलिस के द्वारा फरार आरोपी ग्राम मुरझड़ निवासी 26 वर्षीय अतुल पिता गणेश नंदागोली को गिरफ्तार कर 19 फरवरी को वारासिवनी न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिसे न्यायालय ने जेल भेज दिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 जनवरी की शाम करीब 6:30 बजे 7 वर्षीय नाबालिक अपने घर के सामने खेल रही थी तभी अतुल नंदागौली वहां जाकर नाबालिक को अपने साथ लेकर चले गया। इसके बाद नाबालिक की मां को जानकारी लगी थी उसकी बेटी को अतुल खेत की ओर लेकर गया है जिस पर उसने वहां जाकर देखा और अपनी बेटी को बुलाकर पूछताछ की इसके बाद महिला ने घटना की जानकारी अपने पति को देखकर वारासिवनी थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज करवायी है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अतुल पिता गणेश नंदागौली उम्र 26 वर्ष मुरझड़ निवासी के खिलाफ भादवि की धारा 363 354 354क एक आई एवं पास को एक्ट की धारा 7 8 के तहत अपराध पंजीबद कर जांच में ही लिया है। वही फरार आरोपी की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही थी जिसे पुलिस ने मुखबिर सूचना पर 19 फरवरी को गिरफ्तार कर वारासिवनी न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बिभेन्द्रू व्यंकट टांडिया उपनिरीक्षक पवन यादव आरक्षक वीरेंद्र रावतकर लक्ष्मण सपाटे का सराहनीय योगदान रहा।










































