प्रतियोगिता १६ से १८ फरवरी तक आयोजित की गई थी जिसमें देश के मिन्न-भिन्न प्रांतो के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में 30, 45, 55, 65 उम्र की श्रेणी के खिलाड़ियों ने भाग लिया। 55 प्ल्स में बालाघाट के परेश बाफना ने येवला के उल्लास फुलझेले को फाइनल में परास्त कर चैंपियनशिप जीती और बालाघाट का नाम रोशन किया तो वहीं उनकी इस चैंपियनशिप की जीत पर जिले के खेल प्रेमी बंधुओ द्वारा उन्हें बधाई प्रेषित की गयी










































