‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबीता जी ने लगाई राखी सावंत की क्लास, ‘लूज मोशन’ शब्द के इस्तेमाल पर कही यह बात

0

टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ के हाल में टेलिकास्ट हुए एपिसोड में राखी सावंत ने अभिनव शुक्ला के शॉर्ट्स का धागा खींच दिया था, जिसके बाद रुबीना दिलैक ने उनकी क्लास लगाई थी। रुबीना का कहना था कि राखी सावंत अपनी हदें पार कर रही हैं और चीप-एंटरटेनमेंट करने पर उतारू हो चुकी हैं। इसके बाद से सोशल मीडिया पर राखी के इस एक्ट पर चर्चा होने लगी। लोग दो गुट में बंट गए। केवल यूजर्स ही नहीं, बॉलीवुड इंडस्ट्री भी राखी के खिलाफ आ गई। 

सेलिब्रिटीज का कहना था कि राखी ने जो अभिनव के साथ किया वह गलत था। हम अभिनव के साथ खड़े हैं। वहीं, टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम मुनमुन दत्ता उर्फ बबीता जी भी अभिनव शुक्ला के सपोर्ट में उतरीं और राखी की क्लास लगाई। 

ट्विटर पर अपने व्यूज रखते हुए मुनमुन दत्ता ने लिखा, “विकास गुप्ता और राहुल जो राखी को इस चीप एक्ट के लिए सपोर्ट कर रहे हैं, यह देखना बहुत गुस्सा दिला रहा है। राखी का अभिनव शुक्ला को लूज मोशन के लिए बोलना, एपिसोड में होने वाले भेदभाव के बारे में ही दिखा रहा है। मेरी रिस्पेक्ट रुबीना और अभिनव के साथ है जो इस मुद्दे पर इतने आग-बबुला नहीं हुए। यह शख्स (अभिनव शुक्ला) साफ नजर आ रहा है कि इन चीजों के होने से वह वहां कंफर्टेबल महसूस नहीं कर रहा है।”

हिंदी न्यूज़   ›   मनोरंजन   ›   ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबीता जी ने लगाई राखी सावंत की क्लास, ‘लूज मोशन’ शब्द के इस्तेमाल पर कही यह बात

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबीता जी ने लगाई राखी सावंत की क्लास, ‘लूज मोशन’ शब्द के इस्तेमाल पर कही यह बात

हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली | Published By: Khushboo Vishnoi

टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ के हाल में टेलिकास्ट हुए एपिसोड में राखी सावंत ने अभिनव शुक्ला के शॉर्ट्स का धागा खींच दिया था, जिसके बाद रुबीना दिलैक ने उनकी क्लास लगाई थी। रुबीना का कहना था कि राखी सावंत अपनी हदें पार कर रही हैं और चीप-एंटरटेनमेंट करने पर उतारू हो चुकी हैं। इसके बाद से सोशल मीडिया पर राखी के इस एक्ट पर चर्चा होने लगी। लोग दो गुट में बंट गए। केवल यूजर्स ही नहीं, बॉलीवुड इंडस्ट्री भी राखी के खिलाफ आ गई। 

सेलिब्रिटीज का कहना था कि राखी ने जो अभिनव के साथ किया वह गलत था। हम अभिनव के साथ खड़े हैं। वहीं, टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम मुनमुन दत्ता उर्फ बबीता जी भी अभिनव शुक्ला के सपोर्ट में उतरीं और राखी की क्लास लगाई।

इसके अलावा मुनमुन दत्ता ने निक्की तंबोली का सपोर्ट करते हुए लिखा, “निक्की तंबोली बदतमीज हो सकती हैं, लेकिन मेरे लिए वह एंटरटेनर भी हैं। घर में इनसे भी बड़े बदतमीज लोग हैं, जिनके एक्शन्स को नजरअंदाज किया जाता है। हर किसी को एक बराबर लताड़ लगनी चाहिए, सिर्फ एक को ही क्यों?”

मालूम हो कि शनिवार को ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में सलमान खान का कहना था कि रुबीना और अभिनव पूरे मुद्दे को ज्यादा खींच रहे हैं और उन्हें इस तरह रिएक्ट नहीं करना चाहिए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here