21 साल से लापता पुलिस आरक्षक नत्थूलाल बंसोड़ वापस लाने की मांग
27 साल से लापता पुलिस के आरक्षक का पता नही लगने के विरोध में लांजी के पूर्व विधायक किशोर समरिते ने 3 फरवरी को हट्टा से बालाघाट तक पैदल मार्च निकाला।
पद मार्च के दौरान पूर्व विधायक किशोर समरिते ने बताया कि वर्ष 1992 में यह आरक्षक एसपी आफिस से हट्टा थाने जाने के लिए निकला था। जिसका आज तक पता नही चला।