Adipurush Test Shoot Begins: सिनेमा जगत में इन दिनों पीरियड ड्रामा फिल्म चलन में है. तान्हाजी डायरेक्टर ओम राउत की आगामी फिल्म ‘आदिपुरूष’ (Adipurush) भी खूब चर्चा में है. ‘तांडव’ में समर प्रताप सिंह का किरदार निभाने वाले सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और बाहुबली प्रभास (Prabhas) को पर्दे पर एक साथ देखने के लिए दर्शक बेचैन हैं. भगवान श्री राम के रूप में प्रभास और रावण के रोल में सैफ अली खान को देखना सिनेमा लवर के लिए बिल्कुल नया होगाबता दें कि जहां एक तरफ सैफ अली खान को लोगों ने ‘तान्हाजी’ में उदयभान सिंह के किरदार में पसंद किया है वहीं ‘बाहुबली’ में भी प्रभास ने अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीता है. दर्शकों ने इससे पहले भी दोनों एक्टर्स को पीरियड ड्रामा में देखा है मगर इस फिल्म में उनके नए अवतार को देखना यकीनन दिलचस्प होगा. बताते चलें कि अब तक मिली जानकारी के अनुसार 11 अगस्त 2022 को फिल्म रिलीज होगी. 2022 के स्वतंत्रता दिवस पर इसे सिनेमाघरों में लाने की प्लानिंग है.
