Home बिजनेस Air India के लिए 15 सितंबर तक ही लगाना होगी वित्तीय बोली,...
- एयर इंडिया को खरीदने के लिए निवेशकों को वित्तीय बोली 15 सितंबर तक ही लगानी होगी। कंपनी की बिक्री के लिए प्रारंभिक बोलियों की समय-सीमा पांच बार बढ़ाए जाने को देखते हुए वित्तीय बोली की अवधि भी बढ़ने के कयास लगाए जा रहे थे। इस पूरे मामले से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि 15 सितंबर तक बोलियां आने के बाद सरकार रिजर्व प्राइस पर फैसला करेगी। पूरा सौदा दिसंबर के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। उसके बाद इस वर्ष अप्रैल में सरकार ने वित्तीय बोलियां आमंत्रित करने की प्रक्रिया शुरू की और बोली लगाने की समय सीमा 15 सितंबर तय की थी। टाटा ग्रुप उन कंपनियों में से एक है, जिन्होंने घाटे में चल रही कंपनी को खरीदने के लिए पिछले वर्ष दिसंबर में प्रारंभिक बोलियां लगाई थीं। प्रारंभिक बोलियों का विश्लेषण करने के बाद योग्य बोलीदाताओं को ड्यू डिलिजेंस के लिए एयर इंडिया के वर्चुअल डाटा रूम (वीडीआर) तक पहुंच प्रदान की गई। इसके बाद उनके द्वारा उठाए गए प्रश्नों का जवाब दिया गया था।