Amazon लेकर आ रही खुद के टीवी, एलेक्सा के साथ मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

0

ई-कॉमर्स कंपनी Amazon टीवी इंडस्ट्री में उतरने वाली है। इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस साल के अंत तक टीवी रेंज लॉन्च करने की तैयारी में है। इसमें अलग-अलग साइज के टेलीविजन होंगे। कहा जा रहा है कि इनका डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग अन्य प्लेटफॉर्म TCL के साथ किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक टीवी की डिस्प्ले साइज 55 से 75 इंच तक होगी। शुरुआत में इसे अमेरिका में ही बेचा जाएगा। Amazon टीवी में एलेक्सा सहित कई शानदार फीचर्स होंगे।

Amazon बेसिक टीवी भारत में उपलब्ध

ई-कॉमर्स कंपनी भारत में Amazon बेसिक ब्रांड का टेलीविजन बेचती है। इसके लिए कंपनी ने तोशिबा और इन्सिग्निया के साथ पार्टनरशीप की है। Amazon फायर टीवी स्टिक और फायर टीवी क्यूब बेचता है। जिसे टेलीविजन में जोड़ सकते हैं।

इन-हाउस टीवी पर काम

Amazon ने एक इन-हाउस भी डिजाइन किया हुआ टीवी भी बना रही है। हालांकि इससे कब लॉन्च किया जाएगा। इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कंपनी बड़े स्तर पर भर्तियां भी करने जा रही है। Amazon करीब 50 हजार युवाओं को नौकरी देने की योजना बना रही है। जिसके लिए 15 सितंबर को एनुअल जॉब फेयर शुरू होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here