Anti Mafia Campaign in Jabalpur: जबलपुर में एंटी माफिया अभियान- कई गोदाम व मकान जमींदोज

0

एंटी माफिया अभियान के तहत गुरुवार को प्रशासन, पुलिस व नगर निगम की संयुक्त टीम ने खजरी खिरिया व अधारताल क्षेत्र में अवैध रूप से निर्मित भवनों को तोड़ने की कार्रवाई प्रारंभ की। खजरी खिरिया में मोहम्मद शमीम द्वारा नाला मद की शासकीय जमीन पर बेजा कब्जा कर निर्मित गोदाम तथा अधारताल के चांटी गांव में नगर निगम से नक्शा स्वीकृत कराए बगैर निर्मित दो मंजिला भवन समेत अन्य अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाने के बाद संयुक्त टीम खजरी के समीप पिपरिया गांव में 12 एकड़ शासकीय भूमि मुक्त कराने पहुंची।

सुबह से शुरू हुई कार्रवाई : सुबह से शुरू हुई कार्रवाई में शमीम कबाड़ी द्वारा खजरी व चांटी गांव में किए गए अवैध पक्के निर्माण, अबरार कबाड़ी द्वारा नाला मद की जमीन पर बेजा कब्जा कर निर्मित गोदाम को ध्वस्त कर दिया गया। सुबह करीब नौ बजे शुरू हुई कार्रवाई में दोपहर 12 बजे तक करीब एक करोड़ रुपये की जमीन माफिया के कब्जे से मुक्त कराई जा रही थी। शमीम कबाड़ी द्वारा नगर निगम से नक्शा पास कराए बगैर निर्मित दो मंजिला आवासीय भवन को ध्वस्त किया गया। उक्त अवैध निर्माण उसने निजी भूमि पर किया था। खजरी में ही नाले की जमीन कब्जा कर बालकिशन पटेल द्वारा निर्मित दो अन्य निर्माणों को भी ध्वस्त किया गया। जिसके बाद संयुक्त टीम पिपरिया में वीरेंद्र पटेल द्वारा अनाधिकृत रूप से कब्जा की गई 12 एकड़ शासकीय भूमि मुक्त कराने रवाना हुई। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर जारी कार्रवाई के दौरान एसडीएम जबलपुर नम: शिवाय अरजरिया, एसडीएम आधारताल ऋषभ जैन, सीएसपी गोहलपुर अखिलेश गौर, सीएसपी अधारताल अशोक तिवारी, थाना प्रभारी माढ़ोताल, हनुमानताल , भेड़ाघाट, मदन महल एवं ओमती, तहसीलदार राजेश सिंह, दिलीप चौहान, नायब तहसीलदार संदीप जयसवाल, नगर निगम से सहायक अतिक्रमण निरोधक अधिकारी सागर बोरकर, दल प्रभारी उमेश सोनी, एहसान खान, नरेंद्र कुशवाहा, मुकेश पारस आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here