Anti Naxalite Operation: कैंप से कुछ दूरी में मिला जिंदा देशी लांचर, नक्सली साजिश नाकाम

0

रायपुर। Anti Naxalite Operation: कांकेर जिले के ताडोकी थानाक्षेत्र में कोसरूंडा एसएसबी कैंप से कुछ दूरी पर निर्माणधीन रेलवे लाइन के पास से नक्सलियों के द्वारा दागा गया जिंदा देशी रॉकेट लांचर बरामद हुआ है। एसएसबी के जवानों ने गस्त के दौरान देशी लांचर बरामद किया है, जिसे ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया गया है। एसएसबी के जवान निर्माणधीन रावघाट रेलवे लाइन की सुरक्षा के लिए गस्त पर रवाना हुए थे, इस दौरान कैंप से कुछ दूरी पर ही जवानों की नजर देशी रॉकेट लांचर पर पड़ी।

इसे बीडीएस की टीम ने निष्क्रिय कर दिया है। मामले को लेकर एसएसबी का कहना है कि यह लांचर पुराना हो सकता है, जो कि नक्सलियों के द्वारा हथियार से दागा गया था। मगर, मिस फायर होने के कारण ब्लास्ट नहीं हो सका। वहीं, एएसपी गोरखनाथ बघेल का कहना है कि यह नवम्बर में इसी इलाके में हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों के द्वारा दागा गया लांचर हो सकता है, जो कि आज सर्चिंग के दौरान बरामद हुआ है।

बता दें कि उस मुठभेड़ में 8-8 लाख के इनामी तीन बड़े नक्सली लीडर मारे गए थे। बता दे कि बुधवार को ही यहां एक राकेट लांचर गस्त के दौरान कैंप के पास बरामद हुआ था। वहीं आज फिर एक राकेट लांचर बरामद किया गया है। बीडीएस की टीम ने लांचर को निष्क्रिय कर दिया है।

अन्तागढ़ एसडीओपी कौशलेंद्र पटेल जानकरी दी कि एसएसबी के जवान निर्माणधीन रावघाट रेलवे लाइन की सुरक्षा के लिए गस्त पर निकले थे। इस दौरान जवानों की नजर देशी रॉकेट लांचर पर पड़ी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here