Bhopal Crime News: तलैया क्षेत्र में गैंगवार, बदमाश हमजा की हालत गंभीर

0

भोपाल। तलैया थाना क्षेत्र में दो अपराधियों के बीच खूनी रंजिश चल रही है। इसी क्रम में शनिवार रात इलाके के निगरानीशुदा बदमाश पर तीन लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान गोली चलने की भी बात सामने आ रही है। घायल युवक की हालत गंभीर है। वारदात के बाद से इलाके में सनसनी है। रविवार सुबह पुलिस ने इस मामले में नामजद दो आरोपितों दानिश और नदीम को हिरासत में ले लिया है।

तलैया थाना पुलिस के मुताबिक मेहंदी वाली गली तलैया निवासी हमजा पुत्र फहीम बम (30) इलाके का निगरानीशुदा बदमाश है। आठ माह पहले हमजा ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर दानिश बेग पर जानलेवा हमला किया था। शिकायत मिलने पर हमजा के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया था। उस मामले में हमजा हाल ही में जमानत मिलने पर जेल से छूटा है। शनिवार रात हमजा अपने घर के पास गली में खड़ा था, तभी दानिश, नदीम और एक अन्य युवक वहां पहुंचे और उन्होंने हमजा पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिए। हमजा ने बताया कि उस पर फायर भी किया गया था।

इस मामले में एएसपी रामसनेही मिश्रा का कहना है कि दोनों पक्षों के खिलाफ कई अपराध दर्ज हैं। घटनास्थल से पुलिस को कारतूस का एक खाली खोखा भी मिला है। पुरानी रंजिश को लेकर ही वारदात हुई है। इस मामले में पुलिस ने फरार बदमाशों के संभावित ठिकानों पर रात भर दबिश दी। रविवार सुबह दानिश और नदीम को गिरफ्तार कर लिया है। हमले में गंभीर रूप से घायल हमजा इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती है। उसका पिता फहीम उर्फ बम भी शहर का कुख्यात अपराधी है। वह एक पुलिसकर्मी पर चाकू से जानलेवा हमला भी कर चुका है। उसके खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में केस दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here