भोपाल । स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में राजधानी के देश भर में सबसे स्वच्छ शहरों की सूची में नंबर-1 पायदान पर लाने के लिए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने नरेला विधानसभा क्षेत्र में स्वच्छता अभियान पर निकल पड़े हैं। उन्होंने गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी खुद सड़कों पर घूमते हुए झाड़ू लगा कर कचरा एकत्रित करके डस्टबिन में डाल रहे हैं। सुबह 10 बजे से स्वच्छता अभियान शुरू हो गया है। आज उनका नरेला विधानसभा क्षेत्र के वार्ड-58, 70, 37, 75 में स्वच्छता अभियान चलाने का कार्यक्रम है। इस दौरान वह सड़कों, सेंट्रल वर्ज, पार्कों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई करेंगे। अपने इस अभियान में उन्हें स्थानीय लोगों का भी भरपूर साथ मिल रहा है।

इस बारे में मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, हमारा उद्देश्य नरेला विधानसभा क्षेत्र को स्वच्छ बनाना है। इसी तरह हर विधानसभा क्षेत्र में लोग स्वच्छता की जिम्मेदारी समझेंगे तो हमारा शहर स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में देश के स्वच्छता शहरों में नंबर-1 स्थान पर आएगा। नरेला विधानसभा क्षेत्र में निरंतर स्वच्छता अभियान चलाने का संकल्प लिया है। भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय लोग भी स्वच्छता अभियान में साथ दे रहे हैं। मेरी सभी से अपील है कि स्वच्छता की शुरुआत अपने घरों से करें। घरों के आसपास खाली जमीन व सड़कों पर कचरा नहीं फेंकें। रोजाना घर-घर से कचरा लेने वाली गाड़ियों में एक तरफ गीला और दूसरी तरफ सूखा कचरा डालें। जब भी पार्कों व घरों में लगे पेड़-पौधों की छंटाई कराएं तो नगर निगम प्रशासन की हरित कचरा एकत्रित करने वाली गाड़ी को बुलाएं। सड़कों व खाली प्लॉट पर कचरा बिल्कुल न फेंकें। भोपाल में स्वच्छता को लेकर निरंतर कार्य चल रहे हैं। नगर निगम प्रशासन तो अपना काम कर ही रहा है। अब हर व्यक्ति को स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझ कर भोपाल को स्वच्छ शहरों के पहले नंबर-1 पर लाना है।