मुंबई. बिग बॉस 14 का घर हर वक्त कुछ नया ट्विस्ट लेकर आता है। आज वीकेंड का वार एपिसोड में घर की दो सबसे पॉपुलर जोड़ी- अली गोनी और जैसमीन भसीन, रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला में से कोई टूटनी वाले हैं। ये देखकर शो के होस्ट सलमान खान भी अपने आंसू नहीं रोक पाए।
कलर्स चैनल के प्रोमो के मुताबिक सलमान खान जैसमीन भसीन, अली गोनी, अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक को सबसे कम वोट मिले हैं। ऐसे में ये चारों ही बॉटम चार में हैं।
प्रोमो में दिखाया कि ये दोनों कपल अपने पार्टनर से गले लगकर फूट-फूटकर रोने लगते हैं। इसके बाद सलमान खान जैसमीन भसीन और अभिनव शुक्ला को आगे रेड जोन में बुलाते हैं।










































